मोदी सरकार ने लिया चौंकाने वाला फैसला, अगले महीने होगा संसद का स्पेशल सत्र

Sandesh Wahan Digital Desk: ताजा खबर संसद से आ रही है, जहाँ मोदी सरकार ने सितंबर महीने में संसद का विशेष सत्र बुलाया है, वहीं यह सत्र 18 से 22 सितंबर तक होगा, जिसमें पांच बैठकें की जाएंगी। इसके बाबत जानकारी देते हुये केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि अमृत काल को देखते हुए इस दौरान कई चर्चाएं की जाएंगी, वहीं सरकार द्वारा अचानक लिए गए फैसले से सभी चौंक गए हैं।

वहीं केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने लिखा कि संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर के लिए बुलाया जा रहा है, जिसमें 5 बैठकें होंगी। वहीं अमृत काल के दौरान संसद के इस विशेष सत्र में सार्थक चर्चा होने के आसार हैं, वहीं यह चुनावी साल चल रहा है, अगले साल देश में लोकसभा के इलेक्शन होने हैं उससे पहले राजनीति में अलग-अलग घटनाएं देखने को मिल रही हैं। जहाँ एक तरफ 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक हो रही है, तो दूसरी ओर मोदी सरकार ने ये संसद का विशेष सत्र बुला लिया है।

इसके साथ ही भारत सरकार इस साल को आजादी के अमृत महोत्सव के तौर पर मना रही है, जिसमें देश की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है। यही कारण है कि स्वतंत्रता दिवस से लेकर संसद सत्र तक हर जगह विशेष कार्यक्रम किया जा रहा है। वहीं संसद का मॉनसून सत्र पूरी तरह से मणिपुर के मसले पर धुल गया था जबकि विपक्ष द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाया गया था। वहीं मणिपुर के मसले पर ही विपक्ष ये प्रस्ताव लेकर आया था, जो कि संसद में ध्वनि मत से गिर गया था।

Also Read: ‘मानसिक दिवालियापन दिखा रहे हैं’, धर्मेंद्र प्रधान का राहुल गांधी पर बड़ा हमला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.