आईफोन के जरिये मोदी सरकार पर विपक्षी नेताओं की जासूसी कराने का आरोप
Sandesh Wahak Digital Desk : विपक्ष के कई नेताओं ने दावा किया कि उन्हें उनके आईफोन में सरकार प्रायोजित सेंधमारी के प्रयास के बारे में एप्पल से चेतावनी संदेश मिला है तथा इस हैकिंग के प्रयास के लिए सरकार जिम्मेदार है।
केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विपक्ष के आरोपों को खारिज किया और कहा कि सरकार इसकी गहन जांच कराएगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी नेता केसी वेणुगोपाल, शशि थरूर, पवन खेड़ा, सुप्रिया श्रीनेत एवं टी एस सिंहदेव, शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा, आम आदमी पार्टी (आप) के राघव चड्ढा, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और एआईएमआईए के असदुददीन ओवैसी को भी इसी तरह का संदेश मिला है।
आईफोन निर्माता एप्पल ने मंगलवार को कहा कि वह विपक्षी दलों के कुछ सांसदों को भेजे गए चेतावनी संदेश को किसी विशिष्ट सरकार-प्रायोजित सेंधमारों से नहीं जोड़ती और वह इस बारे में जानकारी नहीं दे सकती है कि ऐसी चेतावनियों का कारण क्या है।
विपक्षी नेताओं को बीजेपी ने दिया जवाब
विपक्षी नेताओं को जवाब देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अमित मालवीय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, हमेशा की तरह कुछ ही लोग सरकार प्रायोजित हमले पर हंगामा खड़ा कर रहे हैं और खुद को शहीद बताने का नाटक कर रहे हैं। सब अच्छा है। लेकिन संभावना है कि हमेशा की तरह ही इस हंगामे की हवा निकल जाएगी! उन्होंने कहा, एप्पल के स्पष्टीकरण की प्रतीक्षा क्यों न की जाए, या हंगामा खड़ा करने का मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहते।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि अडानी से जुड़ा मामला उठाया जाता है तो एजेंसियों को जासूसी में लगा दिया जाता है। उन्होंने सरकार को चुनौती देते हुए कहा, जितनी टैपिंग करनी है कर लो, हम डरने वाले नहीं हैं। हम लडऩे वाले लोग हैं, हम पीछे हटने वाले नहीं हैं।
संदेशों की तह तक जायेगी केंद्र सरकार, होगी जांच
सरकार ने इस दावे के बाद जांच के आदेश दिए हैं कि उन्हें (विपक्षी सांसदों को) सरकार प्रायोजित हैकर्स द्वारा उनके आईफोन से छेड़छाड़ किये जाने को लेकर चेतावनी संदेश मिले हैं। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार सभी नागरिकों की गोपनीयता और सुरक्षा की रक्षा करने की अपनी भूमिका को बहुत गंभीरता से लेती है और इन संदेशों की तह तक जाने के लिए केंद्र सरकार जांच करेगी।
अडानी मामले से ध्यान भटकाने की कोशिश : राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यह सब अडानी मामले से ध्यान भटकाने की कोशिश है। उन्होंने पुरानी कहानी का उल्लेख करते हुए कहा, नरेन्द्र मोदी की आत्मा अडानी में है, तोता कहीं बैठा है, राजा कहीं और बैठा हुआ है। सत्ता अडानी के हाथ में हैं। उन्होंने दावा किया उनके कार्यालय के कई लोगों, केसी वेणुगोपाल समेत कांग्रेस के कुछ नेताओं, सपा के अखिलेश यादव, आप के राघव चड्ढा और कुछ अन्य विपक्षी नेताओं के आईफोन को सरकार प्रायोजित हैकर्स ने निशाना बनाया है।
लखनऊ में बोले अखिलेश, मेरी भी जासूसी कराई जा रही
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में दावा किया कि विपक्षी नेताओं का फोन हैक किया जा रहा है और उनकी जासूसी कराई जा रही है। उन्होंने लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, बड़े दुख की बात है कि सुबह-सुबह यह (फोन हैक कराने की) जानकारी मिली। इस तरह का संदेश कंपनी के माध्यम से मोबाइल पर आया। संदेश में कहा गया है कि सरकारी एजेंसी या सरकार की तरफ से आपका (मोबाइल) फोन हैक किया जा रहा है या जासूसी की जा रही है।
Also Read : महाराष्ट्र में उग्र हुआ मराठा आरक्षण का आंदोलन, कैबिनेट मंत्री की गाड़ी पर…