Mizoram Exit Poll Result : बीजेपी और कांग्रेस के बुरे हाल, MNF और ZPM के बीच कड़ी टक्कर
Mizoram Exit Poll Result : मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों के लिए 7 नवंबर को मतदान हुआ था और चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को आने हैं लेकिन उससे पहले इंडिया टीवी-CNX के एग्जिट पोल में मिजोरम में जीत का अनुमान लगाया है। वहीं इस एग्जिट पोल से काफी हद तक मिजोरम चुनाव की काफी हद तक तस्वीर साफ हो गई, इस एग्जिट पोल के मुताबिक मिजोरम की 40 सीटों में सत्तारूढ़ MNF को 14 से 18 सीटें आने का अनुमान है।
बता दें कि मिजोरम चुनाव में 18 महिलाओं समेत कुल 174 उम्मीदवार मैदान में थे, वहीं सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), मुख्य विपक्षी दल जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस ने सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं। भाजपा और नवोदित आम आदमी पार्टी (आप) क्रमशः 23 और 4 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं, इस चुनाव में 27 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं।
कुल मिलाकर 4,39,026 महिला मतदाताओं समेत 8,57,063 मतदाता मिजोरम विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार के इस्तेमाल के पात्र हैं।
मिजोरम में फिलहाल MNF (मिजो नेशनल फ्रंट) की सरकार है, यहां सीएम की कुर्सी पर जोरामथांगा बैठे हैं। इंडिया टीवी-CNX के एग्जिट पोल के अनुमान से यह साफ हो रहा है कि MNF एक बार फिर मिजोरम में सरकार बनाने के करीब दिख रही है लेकिन बहुमत के आंकड़े से दर है। वहीं जोराम पीपल्स मूवमेंट 2018 के विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी बनकर उभरी थी और इस चुनाव में भी सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी बनती दिख रही है।
Also Read : Chhattisgarh Exit Poll Results 2023 : कांग्रेस की जीत का अनुमान, बघेल की वापसी की उम्मीदें