मिशन-2024 : अगले माह विपक्ष के ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक, 5 राज्यों के चुनाव नतीजे तय करेंगे साझा घोषणापत्र

Sandesh Wahak Digital Desk : लगता है कि भाजपा से लड़ने के वास्ते बनाए गए विपक्ष के इंडिया गठबंधन ने आपसी गिले-शिकवे दूर करने पर काम शुरू कर दिया है। तभी गठबंधन के साझा घोषणा-पत्र के बहाने पांच राज्यों के चुनाव नतीजे आने के बाद अगले माह सभी घटक दलों की बैठक होने जा रही है।

इस बैठक में इंडिया गठबंधन के न्यूनतम साझा घोषणापत्र पर सभी दलों से प्रस्ताव लिए जाएंगे। जिन मुद्दों पर सहमति बनेगी, उन्हें शामिल करते हुए इंडिया गठबंधन अपना घोषणापत्र जारी करेगा।

तीन दिसंबर को पांचों राज्यों के चुनाव नतीजे आ जाएंगे। इसके बाद दिसंबर में ही इंडिया के सभी घटक दलों के बड़े नेता किसी एक राज्य में बैठेंगे। अभी यह तय नहीं है कि यह राज्य कौन सा होगा। नतीजे आने के बाद ही स्थान तय होगा।

विभिन्न मुद्दों पर आम सहमति जरूरी

लेकिन न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर मंथन के बावजूद आम सहमति कायम कर पाना संयोजक नीतीश कुमार के लिए भी टेढ़ी खीर साबित होगा। इन मुद्दों में जातीय जनगणना सबसे ऊपर होगी। इसके अलावा रोजगार और आय गारंटी से संबंधित प्रस्ताव भी शामिल किए जाएंगे। अधिकांश मुद्दे राष्ट्रीय होंगे, लेकिन राज्य स्तर के प्रमुख मुद्दों को भी शामिल किया जाएगा, जिनकी लंबे समय से मांग की जा रही हो।

इसके अलावा राष्ट्रीय महत्व के विभिन्न विषयों पर भी इंडिया गठबंधन अपनी स्पष्ट राय रखेगा। राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक, इस बारे में समन्वय समिति में शामिल नेताओं के बीच बातचीत शुरू हो गई है। घटक दलों की बैठक से पहले समन्वय समिति न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर होमवर्क करेगी। उसके बाद ही इन प्रस्तावों को मुख्य बैठक में रखा जाएगा।

नीतीश की टिप्पणियों की राजनीतिक बिरादरी में चर्चा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टिप्पणियों की भी राजनीतिक बिरादरी में खूब चर्चा हो रही है। नीतीश कुमार की आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर और उससे उपजे आक्रोश के कारण उनके सत्तारूढ़ सहयोगियों में बेचैनी देखने को मिल रही है। नीतीश की टिप्पणियों को लेकर सहयोगी दल हैरान भी हैं। इनमें से कुछ लोगों ने अपनी असहमति व्यक्त की है।

फैसले भी पलटने लगी है समाजवादी पार्टी

फिलहाल विपक्ष का बनाया हुआ इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव से छह माह पहले ही एकजुट होने के बजाय बिखरता हुआ दिखाई दे रहा है। एक दिन पहले ही इंडिया गठबंधन द्वारा पिछले दिनों लिए गए निर्णय को समाजवादी पार्टी ने नहीं मानने का फैसला किया है। बहिष्कार किए गए 14 न्यूज एंकर से जुड़ा है। समाजवादी पार्टी अपने प्रवक्ताओं को इन एंकरों के पास भेजेगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.