Mission 2024 : बलिया में बोले केशव प्रसाद मौर्य, नहीं खुलेगा सपा का खाता
Sandesh Wahak Digital Desk : लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटी बीजेपी लगातार अपनी साख मजबूत करने में जुटी है। ऐसे में बीजेपी नेता जनता से सीधा संपर्क साध रहे हैं। ऐसे में बीजेपी लगातार विपक्ष पर हमलावर हो रही है।
इसी कड़ी में यूपी के बलिया डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में केशव मौर्य ने सपा पर हमला बोला। मौर्य ने कहा कि सपा खाता भी नहीं खुलेगा। बीजेपी 2024 के चुनावों में भारी मतों से विजयी होगी।
इसके साथ ही केशव मौर्य ने विपक्ष के गठबंधन ‘इंडिया’ के साथ ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर भी करारा हमला बोला। नीतीश कुमार के फूलपुर से चुनाव लड़के की चर्चा पर डिप्टी सीएम ने कहा कि वह फूलपुर से चुनाव लड़ें या बिहार से, कहीं से भी नहीं जीतेंगे। सुभासपा समेत कई दलों के आने से राजग मजबूत हुआ है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं संग बैठक की। मौर्य ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा पूरी 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी। बलिया सहित 25 जिलों की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री ने मुझे सौंपी है।
Also Read : UP Politics : ओपी राजभर का शिवपाल यादव पर बड़ा हमला, 2024 चुनाव को…