Mission 2024: यूपी में सियासी रणनीति पैना करेगी भाजपा, होंगे कई बदलाव
मिशन 2024 (Mission 2024) के लिए भाजपा अपनी सियासी रणनीति और पैनी करनी जा रही है। इसके लिए बड़े बदलावों की स्क्रिप्ट भी लिखने की तैयारी है।
Sandesh Wahak Digital Desk: मिशन 2024 (Mission 2024) के लिए भाजपा अपनी सियासी रणनीति और पैनी करनी जा रही है। इसके लिए बड़े बदलावों की स्क्रिप्ट भी लिखने की तैयारी है। शुक्रवार को दिल्ली दरबार में कई राज्यों में प्रस्तावित चुनावों को देखते हुए गंभीर मंथन हुआ है। जिसमें सियासी रणनीति में कई बदलाव का खाका भी खींचा गया है। जिसको अंतिम रूप देने के लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने रविवार को भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बुलाया है।
बीते दिन को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) और महासचिवों की चर्चा हुई है। जिसमें यूपी के मिशन 80 (UP’s Mission 80) को लेकर कई नए सुझाव आये। साथ ही सांसदों के टिकट काटने से लेकर नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतारने को लेकर सियासी मंथन हुआ। बैठक में हालांकि कई प्रदेश के अध्यक्ष बदलने पर विचार हुआ लेकिन यूपी का जिक्र नहीं किया गया। हालांकि यूपी प्रभारी के तौर पर कई नामों की चर्चा हुई। यूपी में भाजपा के गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल (BJP Gujarat state president CR Patil) को प्रभारी बनाये जाने की सबसे प्रबल संभावना है। संगठन से बाहर काम कर रहे कई नेताओं को अहम जिम्मेदारी देकर चुनाव में लाने पर भी बात हुई है। जिससे यूपी में चुनावी तैयारियों को और अधिक धार दी जा सके।
पूरी निगरानी कर रहे प्रधानमंत्री और गृहमंत्री
भाजपा से जुड़े एक बड़े नेता के मुताबिक पार्टी ने निकाय चुनाव के बाद से ही मिशन लोकसभा (Mission Lok Sabha) के लिए तैयारी तेज कर दी थी। कई बड़े नेताओं को यूपी से संबंधित राज्यों में भेजा भी गया है। पूरी निगरानी खुद प्रधानमंत्री और गृहमंत्री स्वयं कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में पार्टी में कुछ सांगठनिक बदलाव होने की सुगबुगाहट है। लेकिन अभी इस पर लंबी चर्चा हो रही है।
कल होने वाली बैठक पर टिकी नजरें
11 जून को शीर्ष नेतृत्व के साथ होने वाली मुख्यमंत्रियों की बैठक में यूपी में सांसदों के टिकटों पर चर्चा होगी। बैठक में सीएम योगी भी शामिल होंगे। वहीं सिर्फ मोदी लहर के भरोसे बैठे उन सांसदों के टिकट खतरे में हैं जिनकी कार्यप्रणाली जनता को भी रास नहीं आ रही है।
Also Read: ‘सेंगोल’ पर भाजपा का ‘फर्जी’ दावा बेनकाब हुआ: कांग्रेस महासचिव