Miss India 2024: कौन हैं निकिता पोरवाल ? जीने जीता मिस इंडिया 2024 का खिताब

Miss India 2024: फेमिना मिस इंडिया 2024 का खिताब मध्य प्रदेश की निकिता पोरवाल ने जीता है। इस प्रतियोगिता में रेखा पांडे ने पहली रनर-अप और आयुषी ढोलकिया ने दूसरी रनर-अप का स्थान हासिल किया। 18 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत टीवी एंकर के रूप में करने वाली निकिता, न केवल एक अभिनेत्री हैं बल्कि उन्होंने कई नाटकों का भी लेखन किया है। मिस इंडिया 2023 की विजेता नंदिनी गुप्ता ने निकिता को ताज पहनाया, वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने उन्हें मिस इंडिया की सैश पहनाकर सम्मानित किया।

निकिता पोरवाल ने अपनी शिक्षा उज्जैन के कार्मेल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की और वर्तमान में वह बड़ौदा के महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रही हैं। मिस इंडिया 2024 का ग्रैंड फिनाले मुंबई के फेमस स्टूडियो में आयोजित हुआ, जहां 30 राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

निकिता, मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को अपनी प्रेरणा मानती हैं। उन्होंने बताया, “ऐश्वर्या राय बच्चन सुंदरता और बुद्धि की मिसाल हैं, उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है और वह हमेशा मेरी प्रेरणा रहेंगी।”

Also Read: दीपिका पादुकोण ने काम पर की वापसी, रणवीर सिंह के साथ शेयर किया पहला वीडियो, फिटनेस देख हैरान हुए फैंस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.