Mirzapur Crime: बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटी ATM कैश वैन, फायरिंग में गार्ड की हत्या

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के मिर्जापुर से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर बदमाशों ने दिनदहाड़े एक्सिस बैंक के एटीएम कैश वैन को लूट लिया. वहीं, विरोध करने आये गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके अलावा, फायरिंग से तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं. इस वारदात को दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने अंजाम दिया. इसके बाद असलहा लहराते हुए फरार हो गए. इस घटना से इलाके में सनसनी मची है. सूचना पर कई थानों की फोर्स के साथ आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. मामले की जांच में पुलिस जुटी है.

पूरा मामला कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर के पास हुआ. मंगलवार की दोपहर को फिल्मी अंदाज में दो बाइक पर सवार चार बदमाश आए. बाइक पर बैठे बदमाशों के दोनों हाथों में असलहा था. बाइक रुकते ही चारों उतरे और हवाई फायरिंग शुरू की. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई. गार्ड ने रोकने की कोशिश की तो उसे गोली मार दी. गोली लगते ही गार्ड जमीन पर गिर गया. गार्ड को गोली मारते देख एटीएम कैश वैन का ड्राइवर छिपने लगा.

इसके बाद वैन में रखे कैश से भरे बॉक्स को एक बदमाश ने उठाया और अपने साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. बदमाशों के जाने के बाद पता चला कि बैंक के गार्ड जय सिंह निवासी चील्ह, कर्मचारी बहादुर निवासी विंध्याचल, अखिलेश कुमार निवासी पड़री और रजनीश मौर्या निवासी सुदंरपुर को गोली लगी है.

Mirzapur Crime

चारों को आननफानन अस्पताल ले जाया गया. जहां बैंक गार्ड जय सिंह को मृत घोषित कर दिया गया. उसे तीन गोली मारी गई थी. उधर, घटनास्थल पर एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे. बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है. बताया जा रहा है कि करीब 22 लाख रुपये की लूट हुई है.

 

Also Read: Video: बिरयानी के लिए एक्स्ट्रा दही मांगने पर ग्राहक को जमकर पीटा, अस्तपाल ले जाते समय मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.