Mirzapur Crime: सपा कार्यकर्ता की निर्मम हत्या, परिजनों की तहरीर पर तीन के खिलाफ FIR दर्ज
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के मिर्जापुर के कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना घटी। हरना की गली में धारदार हथियार से हमला कर समाजवादी पार्टी के 22 वर्षीय कार्यकर्ता प्रियांशु ओझा की हत्या कर दी गई। घटना उस समय हुई जब प्रियांशु घर लौट रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब 9:30 बजे प्रियांशु हरना की गली से गुजर रहे थे। शिव मंदिर के पास मोहल्ले के युवकों ने उन्हें घेर लिया। कहासुनी के बाद उन पर धारदार हथियार से हमला किया गया। हमले में प्रियांशु गंभीर रूप से घायल हो गए। खून की छींटें 10 फीट तक दीवारों और आसपास के मकानों पर फैल गईं। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग बाहर निकले, लेकिन तब तक हमलावर भाग चुके थे।
परिजन प्रियांशु को गंभीर हालत में दोपहिया वाहन पर लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
तो वहीं परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे की तलाश जारी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कुछ दिनों पहले प्रियांशु का मोहल्ले के युवकों से विवाद हुआ था, जिसकी वजह से यह घटना हुई।
प्रियांशु के पिता सुरेश चंद्र ओझा ने बताया कि उनका बेटा समाजवादी पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता था। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मदद की अपील की है। उनका कहना है, “हमारे बेटे की निर्मम हत्या हुई है। कृपया हमारी मदद करें।”
Also Read: यूट्यूब पर यूपी पुलिस की पहल…’बियॉन्ड द बैज’ का पहला एपिसोड जारी, डीसीपी रवीना…