मिर्जापुर 3: फैंस का इंतजार का हुआ ख़त्म, 20 जून को रिलीज होगा ट्रेलर
अमेजन प्राइम वीडियो की चर्चित वेब सीरीज ‘मिर्जापुर‘ ने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। इस शो के हर किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा है। लंबे समय से फैंस इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हाल ही में निर्माताओं ने इस सीजन की रिलीज डेट की घोषणा कर दी थी, जिसमें बताया गया था कि ‘मिर्जापुर’ का तीसरा सीजन 5 जुलाई 2024 को रिलीज होगा। अब इसके ट्रेलर की रिलीज डेट भी सामने आ गई है।
अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि ‘मिर्जापुर’ के तीसरे सीजन का ट्रेलर 20 जून 2024 को रिलीज किया जाएगा। इस घोषणा के बाद फैंस का उत्साह और बढ़ गया है और वे बेसब्री से इस तारीख का इंतजार कर रहे हैं।
पंकज त्रिपाठी और अली फजल फिर दिखाएंगे जादू
‘मिर्जापुर’ सीरीज में पंकज त्रिपाठी (कालीन भैय्या) और अली फजल (गुड्डू पंडित) की दमदार भूमिकाएं दर्शकों को बेहद पसंद आई हैं। इनके अलावा दिव्येंदु शर्मा (मुन्ना त्रिपाठी) की भूमिका ने भी पहले दो सीजन्स में अहम भूमिका निभाई थी। इस सीजन में श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल, हर्षिता गौर, विजय वर्मा, अंजुम शर्मा, शीबा चड्ढा और राजेश तैलंग भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर के निर्देशन में
‘मिर्जापुर’ के इस तीसरे सीजन का निर्देशन गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर ने किया है। यह गैंगस्टर क्राइम थ्रिलर सीरीज एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई गई है। फैंस को इस सीजन से भी वही रोमांच और ड्रामा मिलने की उम्मीद है, जो उन्हें पहले सीजन में मिला था।
नयी कहानी, नया रोमांच
इस सीजन की कहानी को लेकर अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार भी उन्हें एक दमदार और रोमांचक कहानी देखने को मिलेगी। ‘मिर्जापुर’ के पहले दो सीजन ने जिस तरह से दर्शकों को बांध कर रखा था, उससे यह उम्मीद की जा सकती है कि तीसरा सीजन भी मनोरंजन की नई ऊंचाइयों को छूएगा। फैंस अब 20 जून का इंतजार कर रहे हैं, जब उन्हें ‘मिर्जापुर’ के तीसरे सीजन के ट्रेलर की पहली झलक देखने को मिलेगी। इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हुए, फैंस सोशल मीडिया पर अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं और शो के कलाकारों और निर्माताओं के प्रति अपना समर्थन दिखा रहे हैं।
Also Read: Alka Yagnik: अलका याग्निक की सुनने की क्षमता पर पड़ा असर, वायरल अटैक बना कारण