UP: ‘टमाटर की बढ़ती कीमतों को मुद्दा न बनाएं’, योगी सरकार के मंत्री ने बताया कारण
Sandesh Wahak Digital Desk: देश-प्रदेश में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं. कई जगहों पर टमाटर का भाव 200 रुपये प्रति किलो चल रहा है. लोगों ने किचन में बनने वाली सब्जी में टमाटर का इस्तेमाल कम कर दिया है. वहीं, टमाटर के महंगे होने के बाद योगी सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि टमाटर पर महंगाई की मार चिंता का विषय नहीं है. इसके भाव बढ़ने का कारण ‘ऑफ सीजन’ है.
सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि ऑफ सीजन में कीमत बढ़ना स्वाभाविक है. उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि मीडिया को महंगाई का मुद्दा नहीं बनाना चाहिए. मौसम के हिसाब से तीन फसलें होती हैं. बरसात के मौसम में टमाटर की फसल खराब हो जाती है. इसलिए मीडिया को मुद्दा नहीं बनाना चाहिए.
कृषि मंत्री ने आगे कहा कि प्रदेश और भारत सरकार किसानों को प्रोटेक्टिव फॉर्मिंग के लिए उत्साहित कर रही हैं. किसानों को संरक्षित खेती पर सरकार की तरफ से अनुदान भी देने का प्रावधान किया गया है. बता दें कि कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि टमाटर के दाम अभी और ऊपर चढ़ने की आशंका हैं.
Also Read: UP: वाहन मालिकों को योगी सरकार ने दी बड़ी राहत, 15 साल पुरानी गाड़ियों पर नहीं लगेगा ये टैक्स