Lucknow: ट्रेन पकड़ने के लिए लेट हुए मंत्री तो रेलवे प्लेटफॉर्म में घुसा दी कार, वीडियो वायरल
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी सरकार में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह की ट्रेन छूट रही थी तो उन्होंने अपनी कार रेलवे प्लेटफॉर्म के घुसा दी. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामला यूपी की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन का है. यहां के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल ट्रेन खड़ी थी.
पंजाब मेल से ही मंत्री धर्मपाल को लखनऊ से बरेली जाना था. ट्रेन छूट ना जाए इसके लिए उनकी फॉर्च्यूनर कार को दिव्यांगों के लिए बने रैंप से चढ़ाकर अंदर घुसा दिया गया. कैबिनेट मंत्री की अचानक ऐसी एंट्री से वहां हड़कंप मच गया.
मंत्री धर्मपाल सिंह की फॉर्च्यूनर कार दिव्यांग रैंप पर चढ़ाते हुए सीधे प्लेटफार्म नंबर एक से सटे एस्केलेटर तक ले जाया गया. उनके उतरने तक कार को वहीं रोके रखा गया. विवाद बढ़ने के बाद कैबिनेट मंत्री की ओर से दी गई सफाई दी.
उन्होंने कहा कि देर होने और तेज बारिश के कारण कार को एस्केलेटर तक ले जाया गया. पुलिस के मुताबिक, मंत्री धर्मपाल सिंह की कार को रैंप से पर चढ़ाते हुए एस्केलेटर तक ले जाने की व्यवस्था की गई थी.
Also Read: ‘अच्छा हुआ ये बुलडोज़र से स्टेशन नहीं गये थे’, अखिलेश यादव ने योगी के मंत्री पर कसा तंज