मिल्कीपुर उपचुनाव: सपा प्रत्याशी के समर्थन में डिंपल यादव करेंगी रोड शो, बृजेश पाठक की भी जनसभाएं आज

Sandesh Wahak Digital Desk: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। समाजवादी पार्टी की स्टार प्रचारक और सांसद डिंपल यादव बृहस्पतिवार को सपा प्रत्याशी के समर्थन में तीन घंटे तक रोड शो करेंगी।

समाजवादी पार्टी के केंद्रीय कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार, डिंपल यादव सुबह 10:50 बजे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचेंगी। वहां से कार से निकलकर दोपहर 12 बजे कुमारगंज-खंडासा मार्ग से रोड शो की शुरुआत करेंगी। यह रोड शो मिल्कीपुर चौराहा और मिल्कीपुर मार्केट से होते हुए पेट्रोल पंप के पास समाप्त होगा।

तो वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी भी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रही है। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक बृहस्पतिवार को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डिप्टी सीएम 12 बजे वह विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित युवा सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे केरला पब्लिक स्कूल, इनायत नगर में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रमों की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर सभी दलों ने प्रचार तेज कर दिया है। दोनों प्रमुख दलों के वरिष्ठ नेता मैदान में उतरकर मतदाताओं को साधने की कोशिश कर रहे हैं।

Also Read: महाकुंभ हादसा: CM योगी ने तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग के गठन का दिया आदेश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.