मिलिंद देवड़ा ने प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा, कांग्रेस को मिला बड़ा झटका
Sandesh Wahak Digital Desk : कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, जहां अपना इस्तीफा देते हुए उन्होंने कहा कि आज मेरी राजनीतिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हुआ। वहीं मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया है, जिससे मेरे परिवार की 55 साल पुरानी सदस्यता समाप्त हो गई है।
वहीं मिलिंद के इस्तीफे पर बीजेपी ने तंज कसा है, जहां बीजेपी ने कहा कि राहुल को पहले अपने नेताओं से न्याय करना चाहिए उसके बाद न्याय यात्रा निकालना चाहिए।
बता दें कि मिलिंद देवड़ा आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आवास पर दोपहर 1.30 पहुंचेंगे, जिसके बाद वो सीएम शिंदे की मौजूदगी में ही पार्टी में शामिल होंगे। मिलिंद देवड़ा के अलावा 10 पूर्व पार्षद, 20 पदाधिकारी, 15 ट्रेड एसोसिएशन और 450 कार्यकर्ता एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल होंगे।
Also Read : NIA ने PFI पर लिया बड़ा एक्शन, दायर की चार्जशीट