Migraine एपिसोडिक है या क्रोनिक, कैसे पता करें?
Sandesh Wahak Digital Desk। माइग्रेन (Migraine) एक न्यूरोलॉजिकल कंडीशन है, जिसकी वजह से तेज सिरदर्द होने लगता है। यह सिरदर्द एपिसोडिक हो सकता है। जी मिचलाना, उल्टी आना, बोलने में कठिनाई होना, झुनझुनी महसूस होना माइग्रेन के लक्षण हो सकते हैं। माइग्रेन से पीड़ित लोग प्रकाश, ध्वनि और कुछ प्रकार की गंध के प्रति संवेदनशील हो सकते हैं। माइग्रेन का दर्द कम या फिर ज्यादा हो सकता है। माइग्रेन एपिसोडिक या क्रोनिक हो सकता है। क्रोनिक माइग्रेन (Chronic Migraine) वाले लोगों की स्थिति ज्यादा गंभीर हो सकती है। अगर लोगों को सिर्फ माइग्रेन के बारे में पता होता है, वे एपिसोडिक माइग्रेन और क्रोनिक माइग्रेन के बीच के अंतर को नहीं समझ पाते हैं। विस्तार से जानें माइग्रेन और क्रोनिक माइग्रेन में अन्तर…
माइग्रेन क्या है?
माइग्रेन एक प्रकार का सिरदर्द है, जो आमतौर पर सिर के एक तरफ होता है। इसमें गंभीर धड़कते हुए दर्द का अनुभव हो सकता है। इस स्थिति में व्यक्ति को मतली और उल्टी हो सकती है। माइग्रेन वाले लोगों को ध्वनि के प्रति संवेदनशीलता हो सकती है। माइग्रेन एक चिकित्सा स्थिति होती है, जो गंभीर और आवर्ती सिरदर्द का कारण बन सकता है।
Migraine और Chronic Migraine में अंतर
माइग्रेन अटैक- माइग्रेन का सिरदर्द आपको हर महीने 15 दिनों से कम समय या अधिक दिनों तक यानी 3 महीने तक प्रभावित कर सकता है। एपिसोडिक माइग्रेन वाले लोगों की तुलना में क्रोनिक माइग्रेन वाले लोग प्रति माह अधिक दिनों तक सिरदर्द का अनुभव कर सकते हैं। अगर आपको महीने में ज्यादा बार माइग्रेन अटैक पड़ता है, तो यह क्रोनिक माइग्रेन (Chronic Migraine in Hindi) हो सकता है। इस स्थिति में करने की जरूरत होती है।
माइग्रेन का समय- एपिसोडिक माइग्रेन के लक्षण 4 से 24 घंटे तक दिख सकते हैं। अगर क्रोनिक माइग्रेन की बात की जाए, तो इसके लक्षण 24 घंटे से अधिक समय तक चल सकते हैं। यानी माइग्रेन (Migraine in Hindi) में 24 घंटे से पहले मिल सकता है। लेकिन क्रोनिक माइग्रेन में 24 घंटे से अधिक समय तक सिरदर्द बना रह सकता है। अगर आप माइग्रेन की दवा लेते हैं, तो जल्दी आराम मिल सकता है।
सिरदर्द से प्रभावित हिस्सा- माइग्रेन अकसर सिर के एक तरफ होता है। क्रोनिक माइग्रेन (Chronic Migraine Pain) भी सिर के एक तरफ होता है। यह सिरदर्द धड़कते हुए हो सकता है। क्रोनिक माइग्रेन के लोग अगर दवा नहीं लेते हैं, तो सिरदर्द 65 घंटों तक रह सकता है। वहीं, अगर वे दवा लेते हैं, तो सिरदर्द में 24 घंटे के अंदर आराम मिल सकता है।
महसूस होने वाले लक्षण- माइग्रेन होने पर आपको तनाव, थकान, भूख में कमी, प्यास लगना, सूजन और कब्ज जैसे लक्षणों का अनुभव हो सकता है। ये लक्षण 12 घंटे से लेकर 38 घंटे तक रह सकते हैं। वहीं, क्रोनिक माइग्रेन में भी इन्हीं लक्षणों का अनुभव होता है, लेकिन गंभीरता ज्यादा होती है। इसके लक्षण 24 घंटे से लेकर 65 घंटों तक रह सकते हैं।
Also Read: लू लगने से सिरदर्द के अलावा होती हैं और भी समस्याएं, कैसे करें बचाव