मि‍ग-21 हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 3 महिलाओं की हुई मृत्यु

Sandesh Wahak Digital Desk : भारतीय वायुसेना का लड़ाकू मिग-21 विमान सोमवार सुबह राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के एक गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए, वहीं विमान का पायलट सुरक्षित है। वायुसेना ने इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था और पायलट इसमें सुरक्षित रूप से बच गए हैं।

वहीं बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस घटना में तीन महिलाओं की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। उन्होंने आगे कहा कि विमान के पायलट का सूरतगढ़ सैन्य अस्पगताल में इलाज चल रहा है। हादसे की श‍िकार महिलाओं के परिजनों व रिश्तेदारों ने शव लेने से इनकार कर दिया है, वह 50 लाख रुपये मुआवजा और परिजन को सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं और अधिकारियों द्वारा उन्हें मनाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है।

वहीं इस विमान मलबा हनुमानगढ़ जिले के बहलोल नगर में एक घर पर गिर गया, जिससे तीन लोगों की मृत्यु हो गई। वहीं भारतीय वायुसेना ने जान-माल के नुकसान पर खेद व्यक्त करते हुए शोक-संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।

Also Read: Kerala: टूरिस्ट बोट पलटने से हुआ बड़ा हादसा, 22 लोगों की हुई मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.