भारत में क्लाउड और AI इंफ़्रा पर 3 अरब डॉलर का निवेश करेगा Microsoft
Sandesh Wahak Digital Desk : टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) भारत में एआई (AI) को अपनाने, कौशल विकास एवं इनोवेशन को तेजी से बढ़ावा देने के लिए भारत में क्लाउड एवं एआई इन्फ्रास्ट्रक्चर पर अगले दो साल में 3 अरब डॉलर (करीब 25,700 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी। अपनी भारत यात्रा के दौरान माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन एवं सीईओ सत्य नडेला ने आज भारत में निवेश को लेकर कंपनी की योजनाओं की घोषणा की।
नडेला ने कहा, “भारत बहुत तेजी से एआई इनोवेशन के मामले में अग्रणी राष्ट्र बन रहा है और पूरे देश में नए अवसर खुल रहे हैं। आज इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं कौशल विकास में निवेश की हमारी यह घोषणा भारत को एआई-फर्स्ट नेशन बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूती देती है। इससे यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि देशभर के लोगों एवं संस्थानों को व्यापक लाभ हो।”
2 करोड़ भारतीयों को देगी AI ट्रेनिंग
नडेला ने बताया कि कंपनी अगले दो साल में भारत के क्लाउड एवं एआई इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा कौशल विकास में 3 अरब डॉलर का निवेश करेगी। इसमें नए डाटा सेंटर्स की स्थापना भी शामिल है। इस निवेश का लक्ष्य भारत में एआई इनोवेशन को गति देना है, जो 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य के लिए बहुत अहम है।
\अगले पांच साल में 2 करोड़ लोगों को एआई स्किल्स में प्रशिक्षित करते हुए माइक्रोसॉफ्ट भारत की प्रतिस्पर्धी क्षमता बढ़ाने में भी योगदान देगी। यह ट्रेनिंग इसके एडवांटेज (ADVANTA(I)GE) इंडिया प्रोग्राम के दूसरे संस्करण के तहत प्रदान किया जाएगा।
2024 में माइक्रोसॉफ्ट ने एडवांटेज (ADVANTA(I)GE) इंडिया पहल की शुरुआत की थी, जिसका महत्वाकांक्षी लक्ष्य 2025 तक 20 लाख भारतीयों को एआई कौशल में प्रशिक्षित करना था। सभी भारतीयों को एआई में समान अवसर देने की प्रतिबद्धता दिखाते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने सालभर में लक्ष्य से आगे बढ़ते हुए 24 लाख लोगों को प्रशिक्षित किया है।
उल्लेखनीय रूप से इसमें 65 प्रतिशत प्रतिभागी महिलाएं थीं और 74 प्रतिशत लोग टियर 2 एवं टियर 3 शहरों से थे। ये आंकड़े ट्रेनिंग कवरेज में समावेश को दिखाते हैं।
एडवांटेज (ADVANTA(I)GE) इंडिया माइक्रोसॉफ्ट के ग्लोबल स्किल्स फॉर सोशल इम्पैक्ट चार्टर का हिस्सा है। इसके तहत सरकार, गैर लाभकारी संगठनों व कॉरपोरेट संस्थानों और समुदायों के साथ मिलकर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।