Michaung cyclone: चेन्नई में बारिश से भारी तबाही, 8 की मौत, जलमग्न हुआ शहर

Michaung cyclone: तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान मिचौंग (Michaung cyclone) से हालात काबू से बाहर हो गए हैं। मौसम विभाग ने आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेश की राजधानी चेन्नई में भारी बारिश की वजह से अब तक आठ लोगों की मौत हो गई है।

चेन्नई में मिचोंग (Michaung cyclone) ने तबाही मचा रखी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बारिश की वजह से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 10 लोग घायल हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही 17 सुरंगों को बंद कर दिया गया है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में आपदा नियंत्रक टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं।

इसके साथ ही तमिलनाडु के 10 जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार तिरुवेल्लूर, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, रानीपेट और वेल्लोर में बारिश की संभावना है। इसके साथ ही तिरुपत्तूर, तिरुवन्नामलाई, विल्लुपुरा और कन्याकुमारी जिलों में भी अलग-अलग स्थानों पर बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।

मौसम विभाग ने चार राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इनमें तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और उड़ीसा हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.