MI Vs GT Match: वानखेड़े पर पहली बार भिड़ेंगी ये टीमें, जानें इस मैच के बारे में
Sandesh Wahak Digital Desk: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच लीग स्टेज का 57 वां मुकाबला खेला जाएगा, वहीं मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से यह मैच शुरू होगा। दूसरी ओर इस मैदान पर दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी, वहीं इस सीजन में दूसरी बार दोनों टीमें भिड़ेंगी।
बता दें इससे पहले लीग स्टेज के 35 वें मुकाबले में भी इन दोनों टीमों का सामना हुआ था, तब गुजरात ने यह मुकाबला 55 रन से जीता था। बात करें अगर मुंबई के प्रदर्शन की इस सीजन में अब तक खेले गए 11 मैचों में से 6 में जीत और 5 में हार मिली है, टीम के पास 12 पॉइंट्स हैं। वहीं गुजरात के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन और जेसन बेहरनडॉर्फ हो सकते हैं, इनके अलावा पीयूष चावला, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी भी शानदार परफॉर्म कर रहे हैं।
बात करें अब अगर गुजरात के प्रदर्शन की तो इस सीजन अब तक खेले गए 11 मैचों में से 8 में जीत और 3 में हार मिली है, ऐसे में टीम के पास 16 पॉइंट्स हैं। मुंबई के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी डेविड मिलर, राशिद खान, नूर अहमद और अल्जारी जोसेफ हो सकते हैं। इनके अलावा मोहम्मद शमी, शुभमन गिल और मोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी दमदार खेल दिखा रहे है।
Also Read: जोस बटलर पर लगा मैच फीस का 10 फीसद जुर्माना, जानें क्या है कारण