MI vs CSK Records: धोनी के 5000 रन से लेकर ‘हिटमैन’ के 500 छक्कों तक, एक मैच में बनें कई रिकॉर्ड्स
MI vs CSK Records: चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2024 में खेले गए मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड्स देखने को मिले. आइए जानते हैं सभी महारिकॉर्ड्स.
IPL 2024 का मैच नंबर 29 चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई. मुंबई इंडियंस के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने नाबाद शतकीय पारी भी खेली. लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके. वहीं, इसके अलावा मुकाबले में कई महारिकॉर्ड्स बने हैं.
धोनी के 5 हजार रन
एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए 5000 रन पूरे कर लिए हैं. मुंबई के खिलाफ धोनी ने 20* रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसके साथ उन्होंने 5 हजार रनों का आंकड़ा छुआ. धोनी चेन्नई के लिए 5 हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बने.
रोहित शर्मा के 500 छक्के
चेन्नई के खिलाफ मैच के ज़रिए रोहित शर्मा ने टी-20 करियर में 500 छक्कों का आंकड़ा पार कर लिया है. रोहित यह आंकड़ा छूने वाले पहले भारतीय और ओवरऑल पांचवें बल्लेबाज़ बने हैं. टी-20 क्रिकेट में सबसे ज़्यादा 1056 छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम पर दर्ज है.
गेंदबाज मथीशा पथिराना
मुंबई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चेन्नई के तेज़ गेंदबाज़ मथीशा पथिराना ने चार ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जिसके साथ वह चेन्नई के लिए फोर विकेट हॉल लेने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. पथिराना ने 21 साल और 118 दिन की उम्र में यह कारनामा किया.
CSK के लिए 250 मैच
एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 250 मैच खेल लिए हैं. वह चेन्नई के लिए यह आंकड़ा छूने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
Also Read: IPL Record: सबसे तेज़ 3000 रन बनाने वाले टॉप- 5 भारतीय बल्लेबाज, पंत ने सबको छोड़ा पीछे