MI v/s RR Match: आईपीएल के 1000 वें मैच में भिड़ेंगी राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस
Sandesh Wahak Digital Desk: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में आज के दिन मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स आमने सामने होंगे, वहीं यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, वहीं यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।
दूसरी ओर इस सीजन में पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, बता दें कि मुंबई और राजस्थान का मैच IPL इतिहास का 1000 वां मैच होगा, ऐसे में आज के दिन 1000 वां मैच इन दोनों ऐतिहासिक टीमों के बीच में खेला जाने वाला है।
बात करें अगर आकंड़ो की तो मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अब तक सात मैच खेले हैं, जिनमें उसे 3 में जीत और 4 मैचों में हार मिली। इसके साथ ही MI के अभी 6 अंक हैं। राजस्थान के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, रिले मेरेडिथ और जेसन बेहरेनडॉर्फ आज खेल सकते हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा, पीयूष चावला और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी मुंबई की टीम को मजबूत बना रहे हैं।
Also Read: CSK Vs PBKS Match: चेन्नई से पार पाना पंजाब के लिए नहीं होगा आसान