Mexico Shooting : अंधाधुंध फायरिंग छह लोगों की मौत, 26 घायल

Mexico Shooting : नॉर्दन मैक्सिको से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, यहां तीन बंदूकधारियों ने एक पार्टी में अंधाधुंध फायरिंग कर दी। वहीं गोलीबारी की इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई जबकि 26 अन्य घायल हो गए, इसके सभी घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

वहीं फायरिंग की यह घटना बॉर्ड स्टेट सोनोरा की है, फायरिंग के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। बता दें मरने वालों में दो लोग 18 साल से कम उम्र के हैं, इसके अलावा घायलों में पांच बच्चे शामिल हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

वहीं अधिकारियों ने बताया कि अंधाधुंध गोलियां बरसाने के बाद हमलावरों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें मार गिराया, इस हमले में शामिल एक अन्य हमलावर पहले से ही पार्टी में था। मैक्सिको में भी गोलीबारी की घटना आम हो गई है, जहां करीब 12 दिन पहले प्री-क्रिसमस पार्टी के दौरान हुई गोलीबारी में 12 लोगों की मौत हो गई थी।

वहीं यह घटना सेंट्र मैक्सिको के गुआनाजुआटो राज्य में हुई थी, जानकारी के अनुसार छह बंदूकधारी एक साथ एक कार्यक्रम में घुसे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए।

Also Read : Russia-Ukraine War : यूक्रेन पर रात भर मिसाइल से हमला, रूस ने ली हमलों की जिम्मेदारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.