Meta Layoffs : मेटा करेगा WhatsApp और Instagram में छंटनी, प्रवक्ता ने कही ये बात
Meta Layoffs: Meta ने अपनी विभिन्न डिवीज़नों जैसे WhatsApp, Instagram, और Reality Labs में कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है। The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी यह कदम अपने खर्चों में कटौती और संचालन को और कुशल बनाने के लिए उठा रही है।
सूत्रों का कहना है कि मेटा के इस फैसले से कई डिपार्टमेंट्स प्रभावित होंगे। इस छंटनी की पुष्टि 2023 में Meta की Threads टीम से जुड़ने वाली Jane Manchun Wong और कुछ अन्य कर्मचारियों ने बुधवार को की।
मेटा के प्रवक्ता डेव अर्नाल्ड ने कहा है कि कंपनी अपने दीर्घकालिक लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए अपने रिसोर्सेज का पुनर्वितरण कर रही है। इसके तहत टीमों को एक यूनिट से दूसरी यूनिट में शिफ्ट किया जा रहा है और कर्मचारियों के रोल्स में भी बदलाव किए जा रहे हैं। The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक, डेव अर्नाल्ड ने यह भी बताया कि जब किसी पद को खत्म किया जाता है, तो मेटा प्रभावित कर्मचारियों को नए मौके देने के लिए हर संभव प्रयास करती है।
पहले भी हुई थी छंटनी
मेटा में फिर से छंटनी का दौर शुरू हो गया है। इस बार इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और रियलिटी लैब्स डिविजन को भी प्रभावित किया जा रहा है। इससे पहले भी इसी साल मेटा ने रियलिटी लैब्स डिविजन में छंटनी की थी।
Meta ने नवंबर 2022 से अब तक करीब 21,000 नौकरियों में कटौती की है, ताकि कंपनी के खर्चों को कम किया जा सके। CEO मार्क जुकरबर्ग ने 2023 को “Year of Efficiency” यानी कुशलता का साल कहा है, जिसके तहत ये कदम उठाए गए हैं।
इस साल Meta के शेयर में 60 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है
हाल ही में जारी हुए दूसरे तिमाही के नतीजों में Meta ने रेवेन्यू के मामले में बाजार की उम्मीदों को पीछे छोड़ दिया है और तीसरी तिमाही के लिए मजबूत सेल्स का अनुमान पेश किया है। इससे संकेत मिलता है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर डिजिटल-एड खर्च बढ़ने से कंपनी के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में हो रहे इन्वेस्टमेंट्स के खर्च की भरपाई हो सकती है।