Mental Illnesses: तनाव और अकेलेपन से बढ़ रही मानसिक बीमारियां, 40 मिनट के योग से दूर होगी सारी नेगेटिविटी!

Mental Illnesses: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में मानसिक तनाव और अकेलापन लोगों के बीच आम समस्या बनती जा रही है। इसका असर सिर्फ उनकी भावनाओं पर ही नहीं बल्कि मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर भी पड़ता है। हाल ही में हुए शोध बताते हैं कि भारत में हर साल करीब 1.70 लाख लोग आत्महत्या कर लेते हैं, जिनमें पुरुषों की संख्या अधिक होती है। इसके पीछे मानसिक बीमारियां, अकेलापन, तनाव और नकारात्मक सोच मुख्य कारण हैं।
जो लोग मानसिक बीमारियों से जूझ रहे होते हैं, उनमें कुछ खास लक्षण देखने को मिलते हैं, जैसे –
हमेशा उदास और बेचैन रहना
बिना वजह डर और घबराहट महसूस करना
ऊर्जा की कमी और हर वक्त थकान रहना
खानपान की आदतों में बदलाव
नशे की लत लग जाना
कैसे बढ़ाएं हैप्पी हार्मोन्स?
वर्कआउट और योग करें
तनाव से दूर रहें और सकारात्मक सोच अपनाएं
पेट्स के साथ समय बिताएं, इससे खुशी महसूस होती है
हेल्दी फूड का सेवन करें
योग से मिलेगी राहत
40 मिनट की योग क्लास मानसिक शांति देने में बेहद कारगर साबित होती है। खासतौर पर मेडिटेशन और प्राणायाम करने से मानसिक तनाव कम होता है और मन शांत रहता है।
किचन के मसाले भी देंगे राहत
लौंग – मूड फ्रेश करती है
इलायची – तनाव कम करती है
अजवाइन – चिड़चिड़ापन घटाती है
कैसे करें गुस्से पर काबू?
अगर आपको ज्यादा गुस्सा आता है तो –
थोड़ी देर टहलें
गहरी सांस लें
रोजाना योग और ध्यान करें
अच्छी नींद लें और संगीत सुनें
ब्रेन हेल्थ के लिए रोज पिएं
एलोवेरा जूस
गिलोय काढ़ा
Also Read: Benefits of Flax Seeds: सेहत के लिए वरदान हैं अलसी के बीज, यहां जानें इसके फायदे और सही सेवन