स्मारक घोटाला: निर्माण निगम के इंजीनियर के पास सौ करोड़ की संपत्तियां
राजवीर सिंह के दिल्ली और नोएडा स्थित पांच ठिकानों पर विजिलेंस की छापेमारी से खुलासा
Sandesh Wahak Digital Desk: स्मारक घोटाले में पूर्व आईएएस मोहिंदर सिंह और हरभजन सिंह से सख्त पूछताछ के बाद विजिलेंस ने बाकी भ्रष्टों पर भी शिकंजा कस दिया है। इसी कड़ी में मंगलवार को विजिलेंस ने आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में दिल्ली और नोएडा में राजकीय निर्माण निगम के पूर्व अपर परियोजना प्रबन्धक राजवीर सिंह से जुड़े पांच स्थानों पर छापा मारा।
दिल्ली में 20 और नोएडा में छह करोड़ का काम्प्लेक्स मिला
इस दौरान विजिलेंस के हाथ वर्तमान में महाप्रबंधक कार्यालय दिल्ली में कार्यरत राजवीर सिंह की तकरीबन सौ करोड़ से ऊपर की अकूत सम्पत्तियां हाथ लगी हैं। दिल्ली में 20 करोड़ और नोएडा में छह करोड़ रुपए का काम्प्लेक्स भी अफसरों को मिला है। विजिलेंस को नोएडा में पांच करोड़ का आवासीय भवन मिला है। जिसमें एक लॉकर के अंदर करीब पौन करोड़ के जेवर व लाखों की नकदी मिली है। भवन की साजसज्जा पर ही करोड़ों रूपए खर्च किये हैं। वहीं गाजियाबाद में कई एकड़ के खेतों के दस्तावेज और करोड़ों की बाकी सम्पत्तियों का भी खुलासा हुआ है।
मंगलवार देर रात तक विजिलेंस की टीमें जांच में जुटी थीं। विजिलेंस के डीजी राजीव कृष्ण के मुताबिक अलीगढ़ के खैर, लोहागढ़ के रहने वाले राजवीर सिंह निर्माण निगम लखनऊ में तैनात रहे हैं। इस समय दिल्ली स्थित महाप्रबंधक कार्यालय में अपर परियोजना प्रबन्धक हैं। नोएडा के सेक्टर 105, सी-44 में रहते हैं। शासन के आदेश पर आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में जांच हुई थी। राजवीर के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज है। कोर्ट से सर्च वारंट लेने के बाद कार्रवाई की है। मिली सम्पत्ति का विजिलेंस मूल्यांकन करा रही है।
पूर्व आईएएस मोहिंदर सिंह से फिर पूछताछ करेगी ईडी
नोएडा के लोटस-300 प्रोजेक्ट के फ्लैट खरीदारों से ठगी के मामले में ईडी पूर्व आईएएस मोहिंदर सिंह से फिर पूछताछ करेगी। हैसिंडा प्रोजेक्ट के पूर्व निदेशक सुरप्रीत सिंह सूरी को भी दोबारा तलब किया जाएगा। नोटिस देकर दोनों को अलग-अलग तिथियों में बुलाए जाने की चर्चा है।
पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के खिलाफ जांच शुरू
बरेली की नवाबगंज नगर पालिका परिषद में सपा सरकार के दौरान हुए 10.41 करोड़ के घोटाले में पूर्व अध्यक्ष शहला ताहिर के विरुद्ध ईडी ने जांच शुरू की है। ईडी ने ईओडब्ल्यू के केस को आधार बनाकर जांच शुरू की है। ईडी पूर्व अध्यक्ष को पूछताछ के लिए जल्द तलब करेगी।
Also Read: Lucknow में इनकम टैक्स विभाग की रेड, MI बिल्डर्स के 16 ठिकानों पर छापेमारी जारी