लाखों नौकरियां बांटेगी Meesho, कर रही यह खास तैयारी

Sandesh Wahak Digital News: ताजा खबर ई-सेक्टर से है, जहाँ ई-कॉमर्स फर्म मीशो ने आगामी त्योहारी सीजन के दौरान बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पांच लाख से अधिक लोगों को नौकरी देने का एलान किया है। जानकारी के अनुसार यह पिछले साल मीशो द्वारा रोजगार देने की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक है।

वहीं मीशो का लक्ष्य ईकॉम एक्सप्रेस, डीटीडीसी, इलास्टिक रन, लोडशेयर, डेल्हीवेरी, शैडोफैक्स और एक्सप्रेसबीज जैसे थर्ड-पार्टी लॉजिस्टिक्स के साथ अपनी साझेदारी के माध्यम से लगभग दो लाख नौकरी के अवसरों को सक्षम करना है। जिसमें से 60 प्रतिशत से अधिक अवसर टियर-III और टियर-IV क्षेत्रों से होंगे। वहीं इन भूमिकाओं में मुख्य रूप से डिलीवरी-पिकिंग, सॉर्टिंग, लोडिंग, अनलोडिंग और रिटर्न जैसे कार्यों के लिए जिम्मेदार प्रथम-मील और डिलीवरी सहयोगी शामिल होंगे।

इसके साथ ही मीशो विक्रेताओं को त्योहारी सीजन के लिए अपनी आवश्यकताओं के हिस्से के रूप में तीन लाख से अधिक कर्मचारियों को नियुक्त करने का अनुमान है। यह मौसमी कर्मचारी ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए विनिर्माण, पैकेजिंग और छंटाई सहित विभिन्न क्षमताओं में मीशो के विक्रेताओं की सहायता करेंगे।

बता दें मीशो के 80 प्रतिशत से अधिक विक्रेताओं का नए उत्पादों को पेश करने, फैशन एक्सेसरीज और त्योहारी सजावट जैसी नई श्रेणियों में उद्यम करने का इरादा है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि वे बढ़ी हुई मांग के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं इसके लिए मीशो के 30 प्रतिशत से अधिक विक्रेता अपनी इन्वेंट्री के लिए अतिरिक्त भंडारण स्थान किराए पर लेने में निवेश कर रहे हैं।

Also Read: 2000 का नोट बदलने के लिए अब महज 4 दिन बाकी, जानिए कितने प्रतिशत नोट आये वापिस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.