UP Crime: मेरठ का शातिर अपराधी सरफराज संभल में गिरफ्तार, 25,000 का इनाम था घोषित

Sandesh Wahak Digital Desk: साल 2016 से फरार और कई संगीन मामलों में वांछित ₹25,000 के इनामी अपराधी सरफराज को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। यह सफलता सम्भल जिले के बहजोई थाना क्षेत्र में रेलवे क्रॉसिंग के पास 18 जनवरी की रात 9:05 बजे हासिल की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सरफराज पुत्र सलीम उर्फ शहाबुद्दीन है। जो मौलाना पहलवान कॉलोनी, मस्जिद के पास, हुमायूं नगर, थाना लिसाड़ी गेट, मेरठ का रहने वाला है। अभियुक्त को 18 जनवरी रात करीब 9.05 बजे सम्भल रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सरफराज एक शातिर अपराधी है, जो पहचान छिपाने के लिए बार-बार नाम बदलकर अलग-अलग जगहों पर रह रहा था। वह कई गंभीर अपराधों में शामिल था।

अधिकारियों ने बताया कि सरफराज ने अपने साथियों इमरान काना (मेरठ) और फरमान (गाजियाबाद) के साथ बहजोई क्षेत्र में तीर्थ यात्रियों की बस को ओवरटेक कर यात्रियों से जेवर और नकदी लूट ली थी। नई दिल्ली के भारत नगर थाना क्षेत्र में सरफराज अपने साथियों के साथ संदिग्ध स्थिति में पकड़ा गया। पुलिस के रोकने पर उसने जानलेवा फायरिंग कर फरार होने की कोशिश की।

चोरी और वाहन तस्करी:

अपने साथियों के साथ मिलकर दुकान के शटर तोड़कर चोरी करता था। मेरठ में चोरी किए गए चारपहिया वाहनों को पटना, बिहार में “लवली” नामक महिला को ऊंचे दामों पर बेचता था।

गिरफ्तारी का ऑपरेशन

एसटीएफ की मेरठ इकाई, अपर पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह के निर्देशन में अभियुक्त को पकड़ने के लिए अभियान चला रही थी। 18 जनवरी 2025 को एसटीएफ के निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक जयवीर सिंह और उनकी टीम को सूचना मिली कि सरफराज सम्भल रोड रेलवे क्रॉसिंग पर मौजूद है।

मुखबिर की निशानदेही पर एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सरफराज को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि सरफराज अत्यंत शातिर अपराधी है, जो गिरोह बनाकर संगठित अपराधों को अंजाम देता था। उसकी गिरफ्तारी से कई लंबित मामलों के खुलासे की संभावना है।गिरफ्तार सरफराज को सम्बन्धित धाराओं में न्यायालय में पेश कर आगे की पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड लिया जाएगा।

Also Read: Lucknow News: अनियंत्रित होकर पलटी डबल डेकर बस, दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.