मेरठ परमजीत हत्याकांड: पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपी गिरफ्तार, हेड कांस्टेबल को लगी गोली

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के मेरठ में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में परमजीत सिंह उर्फ गुल्ला की हत्या के दो आरोपी घायल हो गए. इस मुठभेड़ में एक हेड कांस्टेबल को भी गोली लगी है.
पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान छग्गा उर्फ बलवीर (27) और फौता उर्फ मनमीत (27) के रूप में हुई है. जो हस्तिनापुर के किशनपुर गांव के रहने वाले हैं. दोनों पर 25,000 रुपये का इनाम था.
वहीं, मेरठ के अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बलवीर और मनमीत 2 अप्रैल को हस्तिनापुर में परमजीत सिंह उर्फ गुल्ला नामक व्यक्ति की हत्या में शामिल थे.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ तब हुई, जब नियमित जांच कर रही पुलिस टीम ने जम्मूदीप क्रॉसिंग के पास मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को रोकने की कोशिश की. क्योंकि उनका व्यवहार संदिग्ध था. रोकने के बजाय, सवार ने मोटरसाइकिल को तेज गति से चलाने की कोशिश की. लेकिन मोटरसाइकिल फिसल गई.
अधिकारी ने आगे बताया कि जब पुलिस उनके पास पहुंची तो आरोपियों ने गोली चला दी, जिससे हेड कांस्टेबल तरुण मलिक के हाथ में चोट लग गई. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और दोनों अपराधियों को घायल कर दिया. तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
मेरठ पुलिस ने अपराधियों के कब्जे से एक .32 बोर की देसी पिस्तौल और एक .315 बोर की देसी रिवॉल्वर जब्त की और उनकी मोटरसाइकिल जब्त कर ली है. फिलहाल, घायल बदमाशों का इलाज चल रहा है.