Meerut: नर्स के साथ साथी कर्मचारियों ने की हैवानियत, अब न्याय के लिए भटक रही पीड़िता
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और यूपी पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद मेरठ (Meerut) में अपराधिक घटनाएँ कम होने का नाम ले रहीं हैं।

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और यूपी पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद मेरठ (Meerut) में अपराधिक घटनाएँ कम होने का नाम ले रहीं हैं। खासकर महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही हैं। इस तरह से उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठने लगा है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जिले के एक निजी मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता न्याय के लिए थाने का चक्कर काटती रही, लेकिन उत्तर प्रदेश की होनहार पुलिस ने पीड़िता की एक न सुनी। पीड़िता ने थाने पर सुनवाई न होने पर एसएसपी ऑफिस पर न्याय की गुहार लगाई है। एसएसपी के आदेश पर लापरवाह पुलिस ने पीड़िता का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार मेरठ जिले (Meerut District) के खरखौदा थाना क्षेत्र के एनसीआर मेडिकल कॉलेज में पीड़ित महिला स्टाफ नर्स है। पीड़ित महिला के मुताबिक कॉलेज में ही किसी बहाने से टिंकू और हरेंद्र नाम के दो स्टाफ के व्यक्तियों ने उसे ऊपर बुलाया, जिसके बाद जबरन उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं दोनों आरोपियों मोबाइल से वीडियो भी बना लिया। वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपियों ने कई बार दुष्कर्म किया और अब आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
इंसाफ की आस में दर-दर भटक रही पीड़िता
पीड़िता महिला के मुताबिक पिछले कई दिनों से वह इंसाफ की आस में दर-दर भटक रही है, लेकिन थाना स्तर से इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया गया और अब एसएसपी कार्यालय में भी वह दूसरी बार अपनी शिकायत लेकर आई है। इस बार मेरठ एसएसपी (Meerut SSP) ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
संबंधित खबरें
आरोपियों के तलाश में जुटी पुलिस
वहीं, इस सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने महिला का बयान दर्ज कर लिया है और अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जाँच की जा रही है।
Also Read: बाराबंकी : पुलिस मुठभेड़ में नाबालिग मृतका का आरोपी गिरफ्तार