Meerut News : पांच दिनों तक बंद रहेगा ये रेलवे फाटक, वाहनों की नो-एंट्री
Meerut News : जिले में मेरठ-हापुड़ रेल लाइन पर स्थित खरखौदा रेलवे फाटक को आज से अगले पांच दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। रेल लाइन पर काम होने के चलते इसे बंद किया गया है। पांच दिनों तक फाटक से किसी भी वाहन का संचालन नहीं किया जायेगा।
मिली जानकारी के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस के चलने के बाद मेरठ-हापुड़ रेल लाइन पर मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। इसके पहले जुर्रानपुर रेलवे फाटक को तीन दिनों तक बंद रख कर बिजली बंबा बाईपास पर यातायात बंद किया गया था।
अब मेरठ-हापुड़ रेल लाइन पर खरखौदा में फाटक बंद रख कर पांच दिनों तक यहां रेल लाइन पर काम किया जाएगा। खरखौदा में रेल लाइन फाटक नंबर 47 सी को बंद रख क काम किया जाएगा। इस कारण मोहिउद्दीनपुर-खरखौदा मार्ग पर यातायात पूरी तरह से बंद रखा जाएगा।
ये रेलवे फाटक 19 अक्तूबर की रात आठ बजे के बाद खोला जाएगा। इसी कारण मोहिउद्दीनपुर-खरखौदा मार्ग पर यातायात नहीं चलेगा। इस मार्ग के यातायात में शामिल भारी वाहनों को वाया मोदीनगर-हापुड़ से निकाला जाएगा। जबकि हल्के वाहनों को बिजली बंबा बाईपास से निकाला जाएगा।
ये भी पढ़ें – UP News : बसपा ने बदली रणनीति, हर जिले में बनेगा आईटी सेल, विरोधियों को देंगे सटीक जवाब