Meerut News: तीन मंजिला इमारत गिरने से 10 लोगों की मौत, पांच अन्य गंभीर रूप से घायल

Meerut News: मेरठ में जाकिर कॉलोनी में तीन मंजिला मकान गिरने से एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। मेरठ जिला प्रशासन की ओर से जारी एक बयान के अनुसार जाकिर कॉलोनी में तीन मंजिला मकान गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई, वहीं अभी कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है।

बयान के अनुसार मृतकों की पहचान साजिद (40), पुत्री सानिया (15), पुत्र साकिब (11), सिमरा (डेढ़ वर्ष), रीजा (सात), नफ्फो (63), फरहाना (20), अलीशा (18) और आलिया (छह) के रूप में हुई है। दुर्घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका उपचार किया जा है।

रेस्क्यू अभी भी जारी

राज्य के राहत आयुक्त कार्यालय की ओर से सुबह जारी एक बयान में कहा गया था मकान के अचानक ढहने से मलबे में 15 लोग दब गए। अब तक कुल 12 लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है जिनमें से 9 की मौत हो गई। पांच घायलों को लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। शेष को मलबे से निकालने का प्रयास जारी है।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम को हुई जिसकी जानकारी तत्काल आपात सेवाओं को दी गई। बचाव अभियान की निगरानी के लिए मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) डी के ठाकुर, मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे, पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) नचिकेता झा और वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. विपिन ताडा समेत वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल, दमकल विभाग और पुलिस की टीम मलबे से लोगों को निकालने का प्रयास कर रही है। शनिवार शाम से शुरू हुआ राहत और बचाव कार्य रविवार को भी जारी है।

Also Read: गोरखपुर में CM Yogi का ‘जनता दरबार’, फरियादों से बोले मुख्यमंत्री- हर व्यक्ति की समस्या का समाधान सरकार की प्राथमिकता

Get real time updates directly on you device, subscribe now.