Meerut: अवैध हथियारों के साथ गैंग का सदस्य गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के मेरठ जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 17 अवैध 12 बोर की बंदूकें और 700 कारतूस बरामद किए गए।
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी का नाम रोहन पुत्र राकेश कुमार (निवासी ग्राम लोहड़डा, थाना कोतवाली बड़ौत, जिला बागपत) है।
आरोपी के पास से बरामदगी
- 5 सिंगल बैरल बंदूक (12 बोर)
- 12 डबल बैरल बंदूक (12 बोर)
- 700 कारतूस (315 बोर)
- स्कार्पियो गाड़ी (यूपी-17वाई-2700)
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
एसटीएफ मेरठ को गुप्त सूचना मिली थी कि एक काले रंग की स्कार्पियो (यूपी-17वाई-2700) में अवैध हथियार लेकर कुछ लोग खिर्वा रोड (पोहली तिराहा) पर रुके हैं। पुलिस ने मौके पर घेराबंदी की। आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की, लेकिन टीम ने सतर्कता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बाकी आरोपी फरार हो गए।
पूछताछ में सामने आई जानकारी:
यह गैंग पंजाब और राजस्थान से हथियार खरीदकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और एनसीआर में सप्लाई करता था।
गैंग का मुख्य सरगना अनिल वालियान उर्फ अनिल बंजी है, जो पहले भी ए.के.-47 तस्करी के आरोप में पकड़ा जा चुका है।
हथियारों की कीमत:
- बंदूक: ₹40,000-₹50,000 में खरीदकर ₹80,000-₹1,00,000 में बेचते थे।
- कारतूस: ₹100 में खरीदकर ₹200-₹250 में बेचते थे।
- गिरफ्तार आरोपी पहले भी दिल्ली-एनसीआर में हथियार सप्लाई कर चुका है।
पुछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल गिरोह का सदस्य है। यह गैंग पंजाब के मराठा गन हाउस से फर्जी रसीदों पर हथियार खरीदता था। बरामद हथियारों पर “NAKASY NAYA KASHMIR,” “NEW LIGHT ART WORKS JODHPUR” और “POPULAR GUN WORKS INDIA” जैसे नाम दर्ज हैं।
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कंकरखेड़ा थाने में आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
Also Read: Lucknow News : वाहन चोरी करने वाले अन्तराष्ट्रीय गैंग के 5 शातिर चोर…