Meerut Encounter: मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश नईम को पुलिस ने किया ढेर, 5 लोगों की हत्या का था आरोप

Sandesh Wahak Digital Desk: मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन इलाके में पुलिस ने शनिवार तड़के मुठभेड़ में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश नईम को मार गिराया। नईम पर अपने सौतेले भाई समेत परिवार के पांच लोगों की हत्या का गंभीर आरोप था।

पुलिस के मुताबिक, नईम कई महीनों से फरार था और उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी थे। शुक्रवार रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नईम समर गार्डन इलाके में छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने इलाके में जाल बिछाया।

शनिवार सुबह करीब तीन बजे पुलिस ने नईम को घेरने का प्रयास किया, लेकिन उसने भागने की कोशिश की। इस दौरान उसने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। जवाबी फायरिंग में नईम घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पांच हत्याओं का आरोपी था नईम

नईम पर अपने सौतेले भाई राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उनकी तीन मासूम बेटियों अफ्सा (8), अजीजा (4) और अदीबा (1) की निर्मम हत्या का आरोप था। यह हृदयविदारक घटना 9 जनवरी को सुहेल गार्डन इलाके में हुई थी। नईम ने पत्थर काटने वाली मशीन का इस्तेमाल कर इन हत्याओं को अंजाम दिया था। घटना का पता तब चला जब मोईनुद्दीन के भाई उनके घर पहुंचे और खून से सने शव देख उनकी चीखें निकल गईं।

नईम का आपराधिक इतिहास

मेरठ पुलिस के अनुसार, नईम शातिर अपराधी था और अन्य राज्यों में भी उसके खिलाफ हत्या और गंभीर अपराधों के मामले दर्ज थे। एसएसपी विपिन ताड़ा ने बताया कि नईम के पास से एक हथियार और अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Also Read: UP Foundation Day: यूपी दिवस के मौके पर राज्य में तीन दिवसीय आयोजन, CM योगी ने…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.