Meerut Crime: एसटीएफ ने सेना भर्ती घोटाले के आरोपी को किया गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज बरामद
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने भारतीय सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले एक अन्तर्राज्यीय गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी राहुल कुमार को मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी के पास से कई फर्जी दस्तावेज, एक कार और अन्य सामग्री बरामद की गई है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम राहुल कुमार है, जो ग्राम हेवा, थाना छपरौली, जनपद बागपत का निवासी है। उसके पास से भारतीय सेना के 5 फर्जी एडमिट कार्ड, एक फर्जी अग्निवीर चयन सूची, एक मोबाइल फोन, और एक वैगनार कार (नं. यूपी-17 वाई-4164) बरामद की गई है।
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि राहुल कुमार और उसके साथी कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से भारतीय सेना में भर्ती कराने के नाम पर लोगों से मोटी रकम ले रहे हैं। इसके बाद एसटीएफ की टीम ने कार्रवाई शुरू की, और सूचना के आधार पर 3 जनवरी 2025 को रात 11:30 बजे राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में राहुल कुमार ने खुलासा किया कि वह अपने साथी राजू पटेल (बिहार), सुमित (हेवा) और सोमबीर (हरियाणा) के माध्यम से भर्ती के नाम पर ठगी करता था। इन गिरोह के सदस्य एक व्यक्ति से 50,000 रुपये तक वसूलते थे। राहुल कुमार ने स्वीकार किया कि वह पहले भी 2018 में रेलवे ग्रुप-डी की परीक्षा में नकल कराने के मामले में जेल जा चुका है।
एसटीएफ ने इस मामले में थाना सदर बाजार, मेरठ में भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी से आगे की जांच की जा रही है और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।
Also Read: हाथरस अपहरण कांड: STF और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन बदमश…