Meerut: CSIR NET की परीक्षा में सेंधमारी, 7 लोग गिरफ्तार, ऐसे करते थे ऑनलाइन परीक्षा में गड़बड़ी

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी की स्पेशल टॉस्क फोर्स की मेरठ यूनिट ने CSIR NET की ऑनलाइन परीक्षा में सेंधमारी करने वाले सात लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी रिमोट एक्सेस के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा में कंप्यूटर को हैक करके सेंधमारी करते थे। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब एसटीएफ इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिन आरोपियों को अरेस्ट किया गया है उनमें सुभारती यूनिवर्सिटी का IT मैनेजर अरुण शर्मा,कंप्यूटर लैब असिस्टेंट विनीत कुमार, NSEIT का सर्वर ऑपरेटर अंकुर सैनी समेत 4 अभ्यर्थी- अंकित, तमन्ना, मोनिका और ज्योति शामिल हैं।

UPSTF ने एक गोपनीय सूचना के आधार पर नेट के एग्जामिनेशन सेंटर सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ में एसटीएफ़ द्वारा एक सर्च अभियान चलाया था। जांच के दौरान परीक्षा केंद्र के सर्वर रूम से लोकल एरिया नेटवर्क के ज़रिए एक्स्ट्रा एडमिन कंप्यूटर मिला। सर्वर कक्ष में दो लैपटॉप मिले। जिसमें एनी डेस्क रिमोट एक्सेस टूल देखा गया था। इसके अलावा एक कर्मचारी के पास से एग्जाम कराने वाला मोबाइल मिला है।

एसटीएफ को मिले मोबाइल में चार अभ्यर्थियों के नाम रोल नंबर और उनके सिस्टम का IP एड्रेस मिला है। इस IP को सेंटर के बाहर किसी शख्स को शेयर किया गया था। जिससे कि इन अभ्यर्थियों का स्क्रीन शेयर की गई थी। इनके प्रश्नपत्र को बाहर बैठे सॉल्वर द्वारा हल किया जा रहा था। 25 जून को भी प्रथम और सेकेंड पाली में हुए CSIR-NET एग्जाम में 11 अभ्यर्थी के नाम मोबाइल के डिलीट फाइल से मिला है।

रद्द की जा चुकी है परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 1 जून से CSIR UGC-NET के आवेदन मांगे थे। जिसका एग्जाम 25, 26 और 27 जून को होना था। NEET पेपर लीक विवाद के बीच इस एग्जाम की पारदर्शिता और अखंडता के मद्देनजर NTA ने CSIR UGC-NET के एग्जाम को स्थगित कर दिया था। 28 जून को NTA ने एक आधिकारिक नोटिस के जरिए एग्जाम की नई तारीख जारी की थी।

नोटिस के अनुसार CSIR UGC-NET परीक्षा अब 25, 26 और 27 जुलाई को आयोजित हो रही है। री-एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक 25 जुलाई को अर्थ, एटमॉस्फेरिक, ओसियन, प्लेनेट्री साइंसेस और फिजिकल साइंसेस का एग्जाम हुआ है। 27 जुलाई को लाइफ साइंसेस और केमिकल साइंसेस का एग्जाम होगा। एग्जाम सुबह 9-12 में 3 घंटे का होगा।

Also Read: CBI ने आगरा में पोस्ट मास्टर और पब्लिक रिलेशन इंस्पेक्टर को रिश्वत…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.