Meerut News: अवैध शस्त्र तस्करी का बड़ा खुलासा, अंतरराज्यीय गैंग का सदस्य अनिल बालियान गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मेरठ में अवैध शस्त्र तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में दर्ज मुकदमा संख्या 693/2024 के तहत की गई है। अभियुक्त के पास से बड़ी संख्या में अवैध हथियार और अन्य सामग्री बरामद की गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अनिल बालियान उर्फ अनिल बंजी (पुत्र राजेंद्र) है, जो ग्राम सिसौली, थाना भौराकलां, जनपद मुजफ्फरनगर का निवासी है।

बरामदगी:

  • 01 US राइफल विनचेस्टर .30 बोर कार्बाइन
  • 01 मैगजीन US राइफल विनचेस्टर .30 बोर
  • 15 जिंदा कारतूस (US राइफल विनचेस्टर .30 बोर)
  • 01 US राइफल स्प्रिंगफील्ड आर्मरी .30 बोर
  • 01 पंप गन रिपीट 12 बोर
  • ₹1000 नकद
  • 02 मोबाइल फोन

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली-देहरादून बाईपास स्थित कैलाशी हॉस्पिटल के पास दिनांक 20 दिसंबर 2024 को प्रातः 11:46 बजे अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

एसटीएफ को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले गिरोहों की सक्रियता की सूचना मिली थी। एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ, अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में, इन सूचनाओं पर कार्य कर रही थी।

मुखबिर की सूचना पर टीम ने मौके पर पहुंचकर अनिल बालियान उर्फ बंजी को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान हथियारों और अन्य सामग्री की बरामदगी की गई। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह और उसके साथी रोहित, कुर्बान, रिहान, और शारिक मिलकर अवैध हथियारों की तस्करी करते हैं।

अपराधिक इतिहास और गतिविधियां

  • अनिल बालियान 1989 में एयरफोर्स में भर्ती हुआ था और 2009 में वीआरएस लेकर अवैध शस्त्र तस्करी में संलिप्त हो गया।
  • उसने बताया कि हथियारों की खरीदारी और आपूर्ति में विभिन्न अंतरराज्यीय संपर्कों का उपयोग किया जाता है।
  • अभियुक्त ने कई बड़े गैंगों जैसे लॉरेंस बिश्नोई और नीरज बबाना के सदस्यों को भी हथियार सप्लाई किए हैं।
  • वह विकास (सुशील फौजी गैंग), सनी गैंग (गुरुग्राम), और अन्य संगठनों के साथ मिलकर तस्करी करता है।

अभियुक्त के विरुद्ध थाना कंकरखेड़ा में पहले से दर्ज मुकदमे के तहत विधिक कार्यवाही जारी है। बरामद हथियारों की वैधता जांची जा रही है। पुलिस टीम को इस सफलता के लिए सराहा जा रहा है।

Also Read: Meerut Stampede: पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान भगदड़, अचानक बेकाबू हुई भीड़, 4 घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.