11 साल बाद मीरा जैस्मिन की दमदार वापसी, नयनतारा संग फिल्म ‘टेस्ट’ में दिखा दमदार अंदाज़

Sandesh Wahak Digital Desk: साउथ सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा मीरा जैस्मिन ने एक बार फिर अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है। एक लंबे ब्रेक के बाद उन्होंने तमिल फिल्म ‘टेस्ट’ के जरिए इंडस्ट्री में वापसी की है। इस फिल्म में वह नयनतारा, आर. माधवन और सिद्धार्थ जैसे दिग्गज सितारों के साथ नजर आ रही हैं। फिल्म के जरिए मीरा ने 11 साल बाद तमिल सिनेमा में कमबैक किया है, जो उनके फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।

मीरा जैस्मिन का जन्म ?

मीरा जैस्मिन का जन्म 15 फरवरी 1982 को केरल के थिरुवल्ला में हुआ था। वह एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं जिन्होंने मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है। उन्होंने मलयालम फिल्म ‘सोथरधारण’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में दिलीप के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। इस डेब्यू फिल्म के लिए उन्हें केरल राज्य फिल्म पुरस्कार में दूसरी सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी मिला था।

मीरा ने कई हिट फिल्मों में किया है काम

मीरा ने इसके बाद ‘ग्रामोफोन’, ‘स्वप्नक्कुडु’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया। 2002 में उन्होंने तमिल फिल्म ‘रन’ से आर. माधवन के साथ तमिल इंडस्ट्री में कदम रखा था। साल 2016 के बाद उन्होंने कुछ समय के लिए फिल्मों से दूरी बना ली थी। फिर 2022 में मलयालम फिल्म ‘मकल’ से उन्होंने वापसी की, जिसमें उन्होंने लीड रोल निभाया।

फिल्म ‘टेस्ट’ के जरिए दोबारा दिखा दमदार अंदाज़

अब फिल्म ‘टेस्ट’ के जरिए वह तमिल इंडस्ट्री में दोबारा छा गई हैं। यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें दर्शकों को मीरा का नया अवतार देखने को मिलेगा। फिल्म में उनकी मौजूदगी न केवल कहानी को मजबूती देती है, बल्कि उनकी अदाकारी यह साबित करती है कि वह अब भी स्क्रीन पर अपना जादू कायम रख सकती हैं। मीरा जैस्मिन की ये वापसी यकीनन उनके करियर का नया मोड़ साबित हो सकती है।

Also Read: CID में एसीपी प्रद्युमन की होगी मौत? दूसरे सीजन में आएगा बड़ा ट्विस्ट, फैंस के लिए बड़ा झटका

Get real time updates directly on you device, subscribe now.