NEET पेपर लीक में मेडिकल की स्टूडेंट हिरासत में, CBI ने तेज की कार्यवाही

Sandesh Wahak Digital Desk : NEET UG पेपर लीक मामले में सीबीआई ने रिम्स की एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट को हिरासत में लिया है। वो गर्ल्स हॉस्टल 3 में रहती है। सीबीआई की टीम ने गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वो नहीं आई। वहीं इसके बाद सीबीआई की टीम रिम्स पहुंची और उसे अपने साथ ले गई।

रिम्स के एक डॉक्टर के मुताबिक पेपर लीक की बात सामने आने के बाद से ही सहमी रहती है। वो अपने साथियों से भी ज्यादा बात नहीं करती थी। इससे पहले बुधवार को भी सीबीआई ने पटना एम्स के चार स्टूडेंट को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार छात्रों में सीवान के चंदन सिंह, पटना के कुमार शानू, धनबाद के राहुल आनंद और अररिया के करण जैन हैं।

वहीं गुरुवार को कोर्ट ने इन छात्रों के अलावा 1 बिचौलिए सुरेंद्र को रिमांड पर सीबीआई को सौंप दिया। गिरफ्तार सुरेंद्र परीक्षा माफिया और एम्स के छात्रों के बीच मिडिल मैन है। सुरेंद्र के संपर्क में ही ये चाराें छात्र थे। जब सीबीआई पूछताछ करने लगी ताे शुरु में चाराें ने बरगलाया। लेकिन जब सीबीआई ने वैज्ञानिक साक्ष्य दिखाकर पूछताछ शुरू की ताे सबने जुर्म कबूल कर लिया।

Also Read : Jammu and Kashmir : कुपवाड़ा में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश की गई नाकाम, दो को मार गिराया गया

Get real time updates directly on you device, subscribe now.