Measles Outbreak In America: अमेरिका में खसरे का खतरनाक प्रकोप, सैकड़ों बच्चे चपेट में, क्या हैं इसके लक्षण और बचाव के उपाय ?

Measles Outbreak In America: अमेरिका में खसरे (Measles) का खतरनाक प्रकोप फिर से फैलने लगा है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में खसरे के मामलों में अचानक वृद्धि हुई है, जिससे देशभर में चिंता का माहौल है। खासतौर पर साउथ वेस्ट अमेरिका में इस बीमारी के फैलने की गति तेज हो गई है, और अब तक लगभग 650 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा, खसरे से दूसरे बच्चे की मौत की भी खबर आई है।

कैसी बीमारी है खसरा ?

खसरा एक संक्रामक बीमारी है, जो आमतौर पर बच्चों को प्रभावित करती है, विशेषकर उन बच्चों को जो कमजोर इम्यूनिटी वाले होते हैं। खसरे का वायरस संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से हवा में फैलता है। यह वायरस तेजी से संक्रामक बन सकता है और उन लोगों को जल्दी संक्रमित करता है, जिन्होंने टीका नहीं लगवाया होता है। इस वायरस का खतरा खासकर स्कूलों और अस्पतालों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर अधिक होता है, जहां लोग एक-दूसरे के संपर्क में आते हैं।

खसरा के लक्षण ?

खसरे के लक्षण 10 से 14 दिन बाद दिखाई देते हैं, जिनमें तेज बुखार, खांसी, बहती नाक, आंखों में जलन, गला खराब होना, और चेहरे पर लाल दाने शामिल हैं। जैसे-जैसे बीमारी बढ़ती है, दाने शरीर के अन्य हिस्सों में फैल सकते हैं। खसरे से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है टीकाकरण। एमएमआर (Measles, Mumps, and Rubella) वैक्सीन से खसरे से सुरक्षा मिल सकती है।

कैसे बचा जा सकता है खसरा से ?

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चों को एमएमआर वैक्सीनेशन 12 से 15 महीने की उम्र में पहली खुराक और 4 से 6 साल की उम्र में दूसरी खुराक दी जानी चाहिए। इसके अलावा, खसरे से बचाव के लिए संक्रमित व्यक्तियों से संपर्क से बचना, हाथों की सफाई रखना, और खांसते या छींकते समय मुंह और नाक ढकना आवश्यक है।
बता दे, सभी परिवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके बच्चे खसरे के खिलाफ टीका प्राप्त कर चुके हैं, ताकि इस घातक बीमारी से बचाव हो सके।

Also Read: गर्मियों में कब खाएं सेब? जानिए इस फल के सेवन का सबसे सही समय और जबरदस्त फायदे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.