अमेरिका में मंडराया खसरे का संकट! टीकाकरण की कमी ने बढ़ाई चिंता, बच्चों की हो रही मौतें

Sandesh Wahak Digital Desk: दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में खसरे ने गंभीर रूप ले लिया है। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि अमेरिका इस समय पिछले 30 वर्षों में खसरे की सबसे बड़ी लहर का सामना कर रहा है। खासकर टेक्सास राज्य में स्थिति चिंताजनक है, जहां अब तक 481 मामले दर्ज किए गए हैं और हाल ही में एक और बच्चे की मौत हो गई है।
बिना टीकाकरण के बच्चे की गई जान
ल्यूबॉक के यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर हेल्थ सिस्टम ने बताया कि खसरे से पीड़ित एक स्कूली छात्र की मौत हो गई है। गौर करने वाली बात यह है कि इस बच्चे को पहले कोई गंभीर बीमारी नहीं थी, और उसे खसरे से बचाव का टीका भी नहीं लगाया गया था। इससे पहले फरवरी में एक बच्चे और मार्च में एक वयस्क की इसी बीमारी के कारण मौत हो चुकी है।
तेजी से बढ़ रहे मामले
अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (CDC) के अनुसार, साल 2025 की शुरुआत से अब तक अमेरिका के 21 राज्यों में कुल 607 खसरे के मामले सामने आ चुके हैं। यह संख्या 2023 की तुलना में दोगुनी से भी ज्यादा है, जिससे टीकाकरण को लेकर चिंताएं और अधिक गहरी हो गई हैं।
विशेषज्ञों की चेतावनी: यह रोकी जा सकने वाली त्रासदी थी
‘बायलर कॉलेज ऑफ मेडिसिन’ के टीकाकरण विशेषज्ञ डॉ. पीटर होटेज ने कहा कि अगर मामलों की यही गति रही तो 2019 का प्रकोप भी पीछे छूट जाएगा। उन्होंने इसे पिछले 30 वर्षों की सबसे खराब स्थिति बताया और कहा कि ये सभी मौतें रोकी जा सकती थीं, यदि टीकाकरण को गंभीरता से लिया गया होता।
दुनिया को खतरे की चेतावनी
डॉ. होटेज ने आगाह किया कि यदि टीकाकरण के प्रति गलत सूचनाएं और हिचकिचाहट बनी रही, तो अमीर देश भी इससे अछूते नहीं रह पाएंगे। उन्होंने इसे पूरी दुनिया के लिए एक बड़ा खतरा बताया।
Also Read: अमेरिका दौरे पर नेतन्याहू, इजरायल-हमास संघर्ष में गाजा में 32 की मौत, रॉकेट हमलों से दहशत!