MCD Standing Committee Election : आप ने किया चुनाव का विरोध, केजरीवाल बोले-की जा रही है साजिश
MCD Standing Committee Election : दिल्ली में आज एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी सदस्य चुनाव कराये जा रहे हैं। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी का कोई सदस्य शामिल नहीं होगा। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने इस चुनाव को साजिश करार दिया है, साथ ही इसे गैरकानूनी बताया है।
अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि एमसीडी के कानून में साफ-साफ लिखा है कि सदन की बैठक बुलाने का अधिकार केवल और केवल मेयर को है, और किसी को नहीं है। उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल या कमिश्नर सदन की बैठक को नहीं बुला सकते और जब सदन होगा तब मेयर उसकी अध्यक्षता करेंगे।
केजरीवाल ने कहा कि कल को तो ये लोग लोकसभा की अध्यक्षता गृह सचिव से करवाएंगे। उन्होंने कहा कि कानून में लिखा है कि जब भी सदन बुलाया जाएगा उसमें 72 घंटे का समय दिया जाएगा। आप संयोजक ने कहा कि कुछ न कुछ साजिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुझे पता चला है कि मेयर ने कमिश्नर को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने आज के चुनाव को गैर-कानूनी और असंवैधानिक करार दिया है।
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि स्टैंडिंग कमेटी के एक मात्र सदस्य का चुनाव पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि आज के इस चुनाव के जरिये पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर बीजेपी लोकतंत्र को तार-तार कर रही है।
ये भी पढ़ें – UP News : एयर एम्बुलेंस से आज प्रयागराज पहुंचेगा नीलम करवरिया का पार्थिव शरीर, हैदराबाद में हुआ निधन