राहुल-अनुराग की बहस पर मायावती का बयान, कहा- ये नाटकबाजी OBC समाज को छलने की कोशिश
Sandesh Wahak Digital Desk : लोकसभा में मंगलवार को जातीय जनगणना को लेकर कांग्रेस और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के बीच हुई तीखी बहस पर बुधवार को बसपा सुप्रीमो मायावती की प्रतिक्रिया आई है। मायावती ने जातीय जनगणना को लेकर कांग्रेस और भाजपा की टकरार को नाटकबाजी करार दिया है।
मायावती ने बुधवार को एक्स पर लिखा है, ”कल संसद में ख़ासकर जाति व जातीय जनगणना को लेकर कांग्रेस व बीजेपी आदि में जारी टकरार नाटकबाज़ी और ओबीसी समाज को छलने की कोशिश है।
1. कल संसद में ख़ासकर जाति व जातीय जनगणना को लेकर कांग्रेस व बीजेपी आदि में जारी तकरार नाटकबाज़ी तथा ओबीसी समाज को छलने की कोशिश, क्योंकि इनके आरक्षण को लेकर दोनों ही पार्टियों का इतिहास खुलेआम व पर्दे के पीछे भी घोर ओबीसी-विरोधी रहा है। इन पर विश्वास करना ठीक नहीं। 1/2
— Mayawati (@Mayawati) July 31, 2024
क्योंकि इनके आरक्षण को लेकर दोनों ही पार्टियों का इतिहास खुलेआम व पर्दे के पीछे भी घोर ओबीसी-विरोधी रहा है। इन पर विश्वास करना ठीक नहीं है।”
मायावती ने आगे लिखा, ”बीएसपी के प्रयासों से यहां लागू हुई ओबीसी आरक्षण की तरह ही राष्ट्रीय जातीय जनगणना जनहित का एक ख़ास राष्ट्रीय मुद्दा है। जिसके प्रति केंद्र को गंभीर होना जरूरी है। देश के विकास में करोड़ों गरीबों-पिछड़ों व बहुजनों का भी हक है। जिसकी पूर्ति में जातीय जनगणना की अहम भूमिका है।”
मायावती ने इस पोस्ट से एक बार फिर केंद्र सरकार से जातीय जनगणना की मांग कर दी है। मंगलवार को संसद में अनुराग ठाकुर से राहुल गांधी से उनकी जाति पूछ ली थी। इसके बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी इस मुद्दे को लेकर सामाने आ गए थे।
Also Read : ‘वह नेता कम गांधी परिवार के दरबारी ज्यादा लग रहे’, केशव मौर्य ने अखिलेश पर क्यों कसा ये तंज?