वक्फ संशोधन विधेयक पर मायावती की तीखी प्रतिक्रिया, कहा- अगर सरकार इस बिल का दुरुपयोग…

Sandesh Wahak Digital Desk: बसपा सुप्रीमो मायावती ने वक्फ संशोधन बिल पर केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने इसे जल्दबाजी में पेश किया है। उनका कहना है कि अगर जनता को इस बिल को समझने के लिए थोड़ा और समय मिलता और उनके सभी संदेहों को दूर किया जाता, तो यह बेहतर होता।

उन्होंने अपने बयान में कहा, “संसद में वक्फ संशोधन बिल पर सत्ता और विपक्ष दोनों को सुनने के बाद यही निष्कर्ष निकला है कि अगर केंद्र सरकार इस बिल को जनता को समझने के लिए कुछ और समय देती और उनके संदेहों को दूर कर इस बिल को लाती, तो यह ज्यादा उचित होता।”

मायावती ने यह भी कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार ने इस बिल को बहुत जल्दबाजी में पास करवा लिया, जो सही नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार इस बिल का दुरुपयोग करती है, तो उनकी पार्टी मुस्लिम समाज का पूरा समर्थन करेगी, क्योंकि पार्टी इस बिल से सहमत नहीं है।

गौरतलब है कि वक्फ संशोधन बिल को लोकसभा और राज्यसभा दोनों में पास कर दिया गया है, और अब यह जल्द ही मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा।

Also Read: Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक दोनों सदनों में पास, PM मोदी बोले- संसद की मंजूरी ऐतिहासिक क्षण

Get real time updates directly on you device, subscribe now.