UP News: मायावती की पार्टी कार्यकर्ताओं संग बैठक, मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर देंगी दिशा-निर्देश

Sandesh Wahak Digital Desk: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती आज पार्टी संगठन की समीक्षा करेंगी। इस दौरान बसपा सुप्रीमो अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट चुनाव की समीक्षा भी करेंगी।

पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह बैठक मॉल एवेन्यू स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित होगी। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, सभी जिलाध्यक्ष और अन्य जिम्मेदार पदाधिकारियों को शामिल होने का निर्देश दिया गया है। बैठक के दौरान, पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों और पार्टी व मूवमेंट से जुड़े कार्यों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही, आगामी चुनावों और पार्टी गतिविधियों के लिए नए दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे।

मिल्कीपुर और दिल्ली चुनाव पर होगा फोकस

सूत्रों के अनुसार, मायावती इस बैठक में मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति पर चर्चा कर सकती हैं। इसके अलावा, दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कुछ वरिष्ठ नेताओं को प्रचार अभियान की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इससे पहले, अपने 67वें जन्मदिन पर मीडिया को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस जैसे दल बसपा को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि इसका कोई भविष्य नहीं है।

मायावती ने दावा किया, “जिस दिन जनता भाजपा और कांग्रेस के जातिवादी और लुभावने वादों को समझ जाएगी, बसपा फिर से मजबूती के साथ वापसी करेगी।” उन्होंने दिल्ली चुनाव में बसपा के बेहतर प्रदर्शन की संभावना जताई, बशर्ते चुनाव निष्पक्ष हों।

दिल्ली में यूपी-बिहार के लोगों का मुद्दा उठाया

मायावती ने दिल्ली में रहने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रवासियों के साथ “सौतेला व्यवहार” होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी ने सत्ता में रहते हुए अपने वादे पूरे नहीं किए हैं। मायावती ने दिल्ली के मतदाताओं से सोच-समझकर वोट देने की अपील की। इस बैठक से बसपा की आगामी रणनीति और संगठनात्मक ढांचे में बदलाव की संभावना है, जो पार्टी के भविष्य के लिए अहम साबित हो सकता है।

Also Read: CM योगी ने स्पेस डॉकिंग पर इसरो को दी बधाई, बोले- अंतरिक्ष की दिशा में लंबी छलांग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.