मायावती ने शुरू की विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां, आकाश आनंद की वापसी पर सस्पेंस बरकरार
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद बहुजन समाज पार्टी ने एक बार फिर से पूरे जोरशोर के साथ विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों में जुट गई है। यहां 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी मजबूत कैंडिडेट की तलाश में जुट गई है।
सूत्रों के अनुसार बसपा सभी सीटों पर अकेले दम पर मैदान में उतरेगी। सूत्रों ने यह भी बताया कि अगर बसपा को बीजेपी की तरफ से किसी तरह का प्रपोजल आता है तो वह 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में उसके साथ हो सकती है। वहीं पार्टी के पूर्व नेशनल कोऑर्डिनेटर और राजनीतिक उत्तराधिकारी आकाश आनंद की वापसी को लेकर अभी सियासी कौतूहल बरकरार है।
बसपा के उमाशंकर सिंह अकेले विधानसभा विधायक
विधानसभा में बसपा के उमाशंकर सिंह अकेले विधायक हैं। लोकसभा, राज्यसभा और विधान परिषद में पार्टी का कोई भी सदस्य नहीं है। बसपा के लिए उपचुनाव में अपने प्रत्याशी उतारना मजबूरी बन चुका है। क्योंकि आजाद समाज पार्टी भी उपचुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी है। यदि बसपा उपचुनाव में हिस्सा नहीं लेती है। तो दलित वोट बैंक आजाद समाज पार्टी की ओर रुख कर सकता है। इस लिहाज से भी बीएसपी संभल कर कदम रखेगी। पार्टी सूत्रों की मानें तो उपचुनाव के लिए मजबूत उम्मीदवारों के नामों की फेहरिस्त तैयार करने का जिम्मा इस बार जिलाध्यक्षों को सौंपा गया है।
हाल ही में हुए उपचुनाव में झटका
अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश समेत देश भर में लोकसभा चुनाव संपन्न हुए हैं। इसके साथ ही जिन राज्यों में कुछ विधानसभा सीटें खाली हुई थीं, उन पर उपचुनाव भी हुए। ऐसे में यूपी की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए। बहुजन समाज पार्टी ने 2024 में पहली बार लड़ा। बीएसपी ने लोकसभा चुनाव भी अकेले लड़ा और चार सीटों पर जो उपचुनाव हुए। उसमें भी किसी पार्टी से कोई गठबंधन नहीं किया।
इन सीटों में सोनभद्र की दुद्धी, शाहजहांपुर की ददरौल, बलरामपुर की गैसड़ी और लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट शामिल थी। उपचुनाव में बसपा का बुरा हाल हुआ। चारों प्रत्याशी हार गए। ददरौल सीट पर ही पार्टी के प्रत्याशी ने बेहतर प्रदर्शन किया। नतीजे पक्ष में नहीं आने के बावजूद 10 सीटों पर फिर से होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए बीएसपी ने तैयारी शुरू कर दी है।
Also Read: UP: फैजाबाद सीट पर हार का आज होगा उच्च स्तरीय मंथन, बीजेपी के कई दिग्गज नेता होंगे बैठक में शामिल