मायावती ने अखिलेश यादव को कहा हैप्पी बर्थडे, क्या बदल रहे यह रिश्ते ?
Sandesh Wahak Digital Desk: राजनीति में समय की कीमत बहुत है, ऐसे में फैसला हो या फिर कोई दांव, समय ही उसे सही और गलत तय करता है। वहीं इसी वजह से कहा जाता है राजनीति में टाइमिंग परफेक्ट होनी चाहिए। वहीं आज टाइम तो यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का है, बता दें उनका 50वां जन्मदिन है।
वहीं बधाई देने का सिलसिला जारी है, ऐसे में बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने भी ट्वीट कर उन्हें हैप्पी बर्थडे कहा है। दूसरी ओर विरोधी होने के बावजूद सामान्य शिष्टाचार में ये ज़रूरी भी है, वैसे जो लोग बहनजी को जानते हैं उन्हें ये भी पता है कि मायावती की राजनीति में सामान्य शिष्टाचार की गुंजाइश बहुत कम होती है।
बता दें मायावती ने ट्वीट कर अखिलेश यादव को शुभकामनाएं दी हैं, वहीं यह ट्वीट सवेरे 8:30 बजे का है। वहीं उनके ट्विटर के टाइमलाइन पर पिछले साल के हैप्पी बर्थ डे का ट्वीट भी है, ऐसे में दोनों ट्वीट को ध्यान से देखने पर कुछ विशेष फर्क नज़र नहीं आता है।
इसके साथ ही शब्द और भावना भी एक जैसे हैं लेकिन सबसे बड़ा अंतर तो टाइमिंग का है। वहीं मायावती ने पिछले साल अखिलेश को जन्म दिन की बधाई दोपहर में दी थी, वहीं उस समय ट्वीट का टाइम 2:30 बजे था।
Also Read: अध्यादेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची आम आदमी पार्टी, 3 जुलाई को जलाएंगे आदेश की कॉपी