मायावती का बड़ा बयान, कहा-SC और HC के पदों में भी लागू हो आरक्षण

Sandesh Wahak Digital Desk : शेड्यूल कास्ट और शेड्यूल ट्राइब आरक्षण (SC/ST Reservation) में क्रीमीलेयर लागू कर उपवर्गीकरण को लेकर बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस विषय पर सुप्रीम कोर्ट में ठीक से पैरवी नहीं की है। साथ ही उन्होंने कहा कि अब समय की जरूरत है कि सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के पदों पर भी एससी-एसटी आरक्षण लागू किया जाए।

शनिवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए मायावती ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर मोदी सरकार को संसद में कार्यवाही के दौरान कानून लाना चाहिए था। उन्होंने नौकरियों में आरक्षण को लेकर कहा कि नौकरियों को समाप्त कर संविदा के आधार पर नियुक्ति करना आरक्षण को ख़त्म करना है।

मायावती ने कहा कि हालिया संपन्न लोकसभा चुनावों में इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों ने आरक्षण को बचाने की बात का खूब प्रचार किया और इसकी दम पर अपनी सीटें बढ़ा ली। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए कि वो देश में जातीय जनगणना करवाए न कि इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकारों पर छोड़े।

आरक्षण के मुद्दे पर सपा, कांग्रेस को घेरा

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जो हाथ में संविधान लेकर घूम रहे थे, कहाँ है वे लोग। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस सहित सभी पार्टियों से बस यही कहना है कि आश्वासन से काम नहीं चलेगा, इससे एसटी-एससी को बड़ा नुकसान होगा। मायावती ने कहा कि मोदी जी तो कभी भी हाउस बुला लेते हैं, इस मामले पर भी हाउस बुलाएं इससे अन्य दलों की मानसिकता भी पता चल जाएगा।

ये भी पढ़ें – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को मिला ‘तिमोर-लेस्ते’ का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.