Manipur Violence Video: स्मृति ईरानी के ट्वीट पर भड़के आकाश आनंद, बोले- शर्म करनी चाहिए…

Sandesh Wahak Digital Desk: मणिपुर में दो महिलाओं का यौन उत्पीड़न कर उन्हें निर्वस्त्र परेड कराए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के बाद से देशभर में लोग आक्रोशित हैं. तमाम विपक्षी पार्टियां इस जघन्य अपराध के लिए केंद्र की बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए पीएम नरेंद्र मोदी से कठोर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. वहीं, इस मामले में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने ट्वीट कर इस घटना को शर्मसार करने वाला बताया है. अब स्मृति के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) के भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) ने नाराजगी जाहिर की है.

स्मृति का ट्वीट

दरअसल, स्मृति ईरानी ने इस घटना को लेकर एक ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने लिखा था कि ‘मणिपुर से आया 2 महिलाओं के यौन उत्पीड़न का भयावह वीडियो निंदनीय और सर्वथा अमानवीय है। सीएम बीरेन सिंह जी से बात की, जिन्होंने मुझे सूचित किया है कि जांच अभी चल रही है और आश्वासन दिया है कि अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया जाएगा.’ अब उनके इस ट्वीट का जवाब आकाश आनंद ने दिया है.

आकाश ने स्मृति को दिया जवाब

आकाश ने स्मृति के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा कि ‘क्या स्मृति ईरानी जी, इतनी फ़ॉर्मलिटी कर के क्या फ़ायदा? दो महीने पहले की घटना है, आज तक आपकी पार्टी की डबल इंजन की सरकार कुछ नहीं कर पायी एक अरेस्ट तक नहीं हो पाया. शर्म करनी चाहिए मणिपुर के मुख्यमंत्री और आप सभी बीजेपी सरकारों के मंत्रियों को. अब जब वीडियो वायरल हुआ और जनता के बीच भद्द पिट रही है तो आप लोगों की ज़ुबान खुल रही है. अगर वीडियो सामने ना आता तो शायद आप लोगों की खामोशी ऐसे ही बरकरार रहती. इंतज़ार करिए जनता अब देख रही है.’

हफ्ते भर बाद होगी सुनवाई

इस घटना पर सुप्रीम कोर्ट ने भी स्वत: संज्ञान लिया है और केंद्र सरकार से रिपोर्ट मांगी है. साथ ही, कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इस मामले पर अगली सुनवाई 28 जुलाई को होगी. बता दें कि वायरल हो रहा वीडियो 4 मई का बताया जा रहा है. जिसमें दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर पुरुषों की भीड़ उनकी परेड कराते हुए दिख रही है. इस मामले में एक आरोपी खुरियम हीरो दास की गिरफ़्तारी हुई है, आरोपी से पूछताछ भी जारी है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.