UP Politics: मायावती ने महिला सुरक्षा पर जताई चिंता, बोलीं- सरकारों की नीयत व नीति में अत्याधिक खोट तो नहीं?

Mayawati News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को देश भर में महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों पर चिंता जाहिर करते हुए सवाल उठाया कि महिला सुरक्षा एवं सम्मान को लेकर सरकारों की नीयत व नीति में अत्याधिक खोट तो नहीं?

बसपा प्रमुख ने रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के अपने आधिकारिक खाते से एक पोस्ट में कहा यूपी, बंगाल, ओडिसा, कर्नाटक समेत देश भर में महिलाओं के साथ दिल दहला देने वाली बढ़ती घटनाओं को लेकर आरोप-प्रत्यारोप की संकीर्ण राजनीति करना अति-दुखद, जबकि यह समय गंभीर चिंतन का है कि महिला सुरक्षा एवं सम्मान को लेकर सरकारों की नीयत व नीति में अत्याधिक खोट तो नहीं?

मायावती ने अपने सिलसिलेवार पोस्ट में कहा एक के बाद एक हो रहे ऐसे जघन्य अपराधों में प्रथमदृष्टया सरकार की लापरवाही एवं पुलिस की संलिप्तता स्थिति को और भी अधिक गंभीर बना रही है। उन्होंने कहा इसे (लापरवाही) त्याग कर सभी को निष्पक्ष व गंभीर होना बहुत जरूरी है, ताकि ऐसे जघन्य अपराधों से होने वाली बदनामी से प्रदेश व देश को बचाया जा सके।

Also Read: UP Police ने ऑनलाइन फर्जी ज्योतिषियों से सावधान रहने की दी सलाह, की ये अपील

Get real time updates directly on you device, subscribe now.