UP Politics: भतीजे आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को मायावती ने पार्टी से निकाला, लगाया गंभीर आरोप

UP Politics: यूपी की सत्ता से लंबे समय से बाहर चल रही बहुजन समाज पार्टी में बड़ा बदलाव हुआ है. दरअसल, बसपा चीफ मायावती ने अपने भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
यह जानकारी बसपा चीफ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर दी.
बसपा चीफ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- बीएसपी की ओर से ख़ासकर दक्षिणी राज्यों आदि के प्रभारी रहे डॉ. अशोक सिद्धार्थ, पूर्व सांसद व श्री नितिन सिंह, ज़िला मेरठ को, चेतावनी के बावजूद भी गुटबाजी आदि की पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण पार्टी के हित में तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जाता है.
मायावती ने साल 2019 के बाद पार्टी की रणनीति बदलते हुए आशोक सिद्धार्थ को तीन राज्यों का प्रभारी बनाया था. अशोक के बारे में दावा किया जाता है कि वह लो प्रोफाइल रहने वालों में से हैं. वह पार्टी में पर्दे के पीछे रहते हुए काम करते रहे हैं.
आपको बता दें कि सरकारी नौकरी छोड़कर बसपा में शामिल होने वाले अशोक पेशे से डॉक्टर हैं. उन्हें बसपा ने एमएलसी बनाया था. फिर साल 2016 में उन्हें राज्यसभा भेजा गया था. जहां वह साल 2022 तक थे. उनकी पत्नी भी बसपा सरकार में यूपी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रह चुकी हैं.
Also Read: Pratapgarh News: 50,000 का इनामी सलमान मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, STF ने की कार्रवाई